टीकाकरण पर कांग्रेस सांसद ने बताया इस रफ्तार से सभी लोगों को वैक्सीन लगाने में कितने साल लगेंगे

टीकाकरण पर कांग्रेस सांसद ने बताया इस रफ्तार से सभी लोगों को वैक्सीन लगाने में कितने साल लगेंगे

debate on covid vaccination in rajya sabha, talk on covid vaccination in parliament, navpradesh,

debate on covid vaccination in rajya sabha

Debate on Covid Vaccination in Rajya Sabha : अभी तक कोविड टीकाकरण में केवल 0.35 प्रतिशत लोगों को ही दूसरी डोज दी गई है।

नई दिल्ली/ ए.। Debate on Covid Vaccination in Rajya Sabha : राज्यसभा में मंगलवार को सदस्यों ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर गहरी चिन्ता व्यक्त की और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का सरकार से अनुरोध किया। कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल ने शून्यकाल के दौरान कहा टीकाकरण की यही रफ्तार रही देश की शत् फीसदी आबादी के टीकाकरण में 18 साल लग जाएंगे।

उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी इस पर चिन्ता व्यक्त की है और सरकार को देश की चिन्ता करने की टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोविड टीकाकरण में केवल 0.35 प्रतिशत लोगों को ही दूसरी डोज दी गई है।

टीकाकरण का यही रफ्तार रही तो 70 प्रतिशत आबादी को टीककरण में 12 साल छह महीने तथा शत-प्रतिशत आबादी के टीकाकरण में 18 साल का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को यह व्यवस्था करनी चाहिये जिससे हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लग सके।

,

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *