Debate Between Rahul & Anurag : राहुल बोले- अनुराग ने मुझे गाली दी, तो ठाकुर ने कहा- उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती

Debate Between Rahul & Anurag :
जाति पूछने और गाली देने का आरोप बना राहुल गांधी व अनुराग ठाकुर के बीच गरमागरम बहस का मुद्दा, अखिलेश यादव ने ली राहुल की साइड
नवप्रदेश डेस्क। Debate Between Rahul & Anurag : लोकसभा सत्र के सातवें दिन आज मंगलवार 30 जुलाई को सदन में दो युवा नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। सत्तापक्ष से अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मध्य बहस छिड़ गई। इस पुरे मामले में अखिलेश यादव भी राहुल की साइड लेते दिखे। अखिलेश बोले- कोई किसी की जाति कैसे पूछ सकता है।
अग्निवीर और जातिगत जनगणना पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, राहुल गांधी और अखिलेश यादव भिड़ गए। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा- आपके बोलने के लिए पर्ची आती है। उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती। ठाकुर ने फिर कहा- आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है। जिसको जाति का पता नहीं, वो जाति जनगणना कराना चाहते हैं।
इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर गाली देने का आरोप लगाया। अखिलेश भी बोले- कोई किसी की जाति कैसे पूछ सकता है। राहुल बोले- अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी लेकिन मुझे उनसे माफी नहीं चाहिए।