Death of Mother & Child : डॉक्टर पर संगीन आरोप…गर्भवती को बरगला किया अस्पताल में भर्ती…फिर

Death of Mother & Child : डॉक्टर पर संगीन आरोप…गर्भवती को बरगला किया अस्पताल में भर्ती…फिर

Death of Mother & Child: Serious allegations on the doctor… tricked the pregnant woman into hospital… again

Death of Mother & Child

सूरजपुर/नवप्रदेश। Death of Mother & Child : सरकारी अस्पताल की डॉक्टर पर संगीन आरोप लगा है। आरोप है कि गर्भवती महिला के परिजनों को बरगला कर अपने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया। इलाज के दौरान नवजात और उसकी मां दोनों की मौत हो गयी। परिजनों ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज महिला डाक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है। घटना सूरजपुर के तिलसिवां में स्थित रश्मि नर्सिंग होम का है।

ग्राम भुवनेश्वरपुर की रहने वाली पूजा साहू को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि वह 3 अप्रैल को पूजा को लेकर प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय आए थे, जहां उसका 4 अप्रैल तक इलाज किया गया, लेकिन जब वह पूजा की हालत में सुधार नही हुआ।

परिजन जब अंबिकापुर के किसी दूसरे हॉस्पिटल उपचार (Death of Mother & Child) के लिए जाने पर विचार कर रहे थे, इसी दौरान जिला चिकित्सालय सूरजपुर की डॉक्टर और रश्मि नर्सिंग होम के संचालक डॉ रश्मि ने उन्हें यह कहते हुए अपने नर्सिंग होम में एडमिट करा लिया कि जो वहां उपचार होगा वह उपचार उनके नर्सिंग होम में हो जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *