Death By Drowning : स्कूल की छुट्टी के बाद नदी में नहाने गए थे 9 बच्चे, 4 की डूबने से मौत

Death By Drowning : स्कूल की छुट्टी के बाद नदी में नहाने गए थे 9 बच्चे, 4 की डूबने से मौत

Death By Drowning,
कोंडागांव नवप्रदेश। कोंडागांव में स्कूल की छुट्टी होने के बाद 9 बच्चे जामकोट पारा में बफना डाढया नाला में गए थे। सभी बच्चे नहाने के लिए पानी (Death By Drowning) मे उतरे और नहा रहे थे। 

उनमें से 4 बच्चे नहाते-नहाते नाले की गहराई में चले गए और डूब गए। जिससे 4 बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी के सभी बच्चे स्वामी आत्मानंद विद्यालय (Death By Drowning) के छात्रा थे। 

जानकारी के अनुसार चंद्रकांत साक्षी , मोहित कश्यप ,लाकेंद्र मरकाम ,तुषार नेताम की डूबने से मौत हुई है। जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोर के दल ने बड़ी मशक्कत के बाद चारों बच्चों की शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम (Death By Drowning) के लिए भेजा।