DC vs RR IPL : रिषभ पंत व संजू सैमसन के बीच होगी टक्कर, कौन मारेगा बाजी

DC vs RR IPL : रिषभ पंत व संजू सैमसन के बीच होगी टक्कर, कौन मारेगा बाजी

DC vs RR IPL: Rishabh Pant and Sanju Samson will compete, who will win

DC vs RR IPL

नई दिल्ली। DC vs RR IPL : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 34वें मुकाबले में राजस्थान रायल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होने जा रहा है।

इस मुकाबले में रिषभ पंत और संजू सैमसन एक-दूसरे को टक्कर देते हुए नजर (DC vs RR IPL) आएंगे। दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो इसमें राजस्थान जरा सा आगे नजर आता है। इस टीम ने 6 में से चार मैच जीते हैं और दो में उसे हार मिली है। राजस्थान के 8 अंक हैं और अंत तालिका में ये टीम तीसरे स्थान पर है तो वहीं 6 में से तीन में जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करने वाली दिल्ली टीम 6 अंक के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। 

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शा, डेविड वार्नर, सरफराज खान, रिषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पावेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मुस्ताफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद। 

राजस्थान रायल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, आर अश्विन, ओबेद मैककाय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR IPL) की बात करें तो इस टीम की बल्लेबाज व गेंदबाजी दोनों शानदार दिख रही है। डेविड वार्नर के आने से टीम की बल्लेबाजी कुछ अलग ही नजर आ रही है। वार्नर ने अब तक तीन लगातार मैचों में अर्धशतक लगाया है। वहीं इसके बाद शा, सरफराज खान, पंत, ललित यादव, पावेल और अक्षर पटेल अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान, खलील अहमद और शार्दुल अच्छा काम कर रहे हैं तो वहीं कुलदीप यादव की फिरकी विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर रही है। 

राजस्थान की टीम इस सीजन में पूरी तरह के बदली हुई दिख रही है। टीम के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर गजब की फार्म में हैं और इस टीम की बल्लेबाजी दमदार दिख रही है जिसमें पडिक्कल, कप्तान सैमसन, हेटमायर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं चहल गजब की गेंदबाजी कर रहे हैं तो तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट दमदार है जिसमें बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *