Dawood Ibrahim Connection : दाऊद इब्राहिम इस हसीना के प्यार में था पागल…ऐश्वर्या की जगह मिल सकती थी बॉलीवुड में एंट्री…बनना चाहती है प्रधानमंत्री…

Dawood Ibrahim Connection
पाकिस्तानी अदाकारा मेहविश हयात का नाम ना सिर्फ फिल्मों में, बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी जुड़ चुका है। बॉलीवुड में एंट्री से लेकर प्रधानमंत्री बनने की चाहत तक, ये कहानी है ग्लैमर और सियासत के जबरदस्त मेल की।
Dawood Ibrahim Connection : बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया में स्कैंडल, अफेयर और विवाद कोई नई बात नहीं है। बड़े सितारों की ज़िंदगी अक्सर उनके काम से ज्यादा, उनके रिश्तों और संपर्कों को लेकर चर्चा में रहती है। लेकिन आज जो कहानी सामने आई है, वो सिर्फ किसी एक्ट्रेस की नहीं बल्कि एक ऐसी अदाकारा की है, जिसका नाम सीधे भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा बताया गया। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड और पॉपुलर एक्ट्रेस मेहविश हयात की।
कौन हैं मेहविश हयात?
मेहविश का नाम पाकिस्तानी सिनेमा(Dawood Ibrahim Connection) की सबसे सफल कलाकारों में आता है। उन्होंने ‘जवानी फिर नहीं आनी’, ‘एक्टर इन लॉ’, ‘पंजाब नहीं जाऊंगी’, और ‘लोड वेडिंग’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर चुकी हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब वह फिल्मों से ज्यादा दाऊद से अपने कथित रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं।
दाऊद इब्राहिम का नाम कैसे जुड़ा?
साल 2019 में मेहविश को पाकिस्तान सरकार(Dawood Ibrahim Connection) की ओर से तमगा-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया। यहीं से अफवाहों का सिलसिला शुरू हुआ। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेहविश को ये अवॉर्ड दाऊद इब्राहिम की सिफारिश पर मिला। कहा गया कि दाऊद एक आइटम नंबर में उन्हें देखकर उनका दीवाना हो गया और उनके फिल्मी करियर को ऊंचाई देने में मदद की।
हालांकि, मेहविश ने इन आरोपों पर कभी खुलकर कुछ नहीं कहा – लेकिन नाम जुड़ते ही उन्होंने एक खास पहचान बना ली, जो केवल एक अभिनेत्री की नहीं बल्कि एक रहस्यमयी शख्सियत की भी बन गई।
ऐश्वर्या की जगह बन सकती थी बॉलीवुड में एंट्री?
‘फन्ने खां’ जैसी बॉलीवुड फिल्म में ऐश्वर्या राय की जगह पहले मेहविश हयात(Dawood Ibrahim Connection) को कास्ट किए जाने की चर्चाएं भी ज़ोरों पर थीं। हालांकि बाद में ऐश्वर्या को ही यह रोल मिला, लेकिन इससे इतना जरूर साफ हो गया कि मेहविश को भारत में भी बड़े बैनर और मेकर्स गंभीरता से ले रहे थे।
राजनीति में दिलचस्पी, PM बनने की ख्वाहिश
सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं, मेहविश हयात(Dawood Ibrahim Connection) की दिलचस्पी राजनीति में भी रही है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था – अगर इमरान खान जैसे क्रिकेटर प्रधानमंत्री बन सकते हैं, तो एक कलाकार क्यों नहीं? उन्होंने ये भी कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए एक्टर्स को राजनीति में आना चाहिए। अपने बयानों से वह कई बार भारत-पाक मसलों पर भी खुलकर बोलती रही हैं।