Balod : दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, घटना स्थल से….

Balod : दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, घटना स्थल से….

Daundi, Police Station Area, Khairwahi Village, Painful road, accident, Two motorcycle, riders died,

road accident

डौंडी/नवप्रदेश। डौंडी थाना क्षेत्र (Daundi Police Station Area) खैरवाहि गांव (Khairwahi Village) के पास दर्दनाक सड़क हादसा (Painful road accident) हो गया जिसमें दो मोटरसाइकिल सवार लोगों (Two motorcycle riders died) की मौत हो गई।

कार और मोटारसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर होने के बाद दोनों बाईक सवार युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। डौंडी पुलिस के अनुसार डीएल 04 एफ 3911 दिल्ली पासिंग है और ड्राइवर घटना होने के बाद से फरार है।

दल्लीराजहरा की तरफ से भानुप्रतापपुर की ओर जा रही थी और बाइक सवार डौंडी की ओर से अपने गांव खैरवाहि गांव जा रहे थे उसी दौरान दोनों की टक्कर हो गई। बाइक सवार युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि कार चालक की खोजबीन कर रहे हैं। अभी तक जांच में युवकों की पहचान नहीं हो सकी है।

Nav Pradesh | केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चूड़ियाँ भेंट | काले झंडे दिखाए गए | ज़ोरदार प्रदर्शन

https://www.youtube.com/watch?v=e4OlT2J75ak&t=4s
navpradesh tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *