दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू
नवप्रदेश/रायपुर। दंतेवाड़ा विधानसभा सीट (datewara assmbly seat) के लिए उपचुनाव (bilelection) की घोषणा कर दी गई। इसी के साथ संपूर्ण दंतेवाड़ा जिले में आदर्श आचार संहिता (model code of conduct) भी लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के साथ क्षेत्र से शासकीय खर्च से लगाए गए समस्त होर्डिंग व प्रचार-सामग्री हटा लिए जाएंगे। इसकी जानकारी सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। साहू ने बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए मतदान 23 सितंबर को होगा। अधिसूचना 28 अगस्त को जारी की जाएगी, जिसके बाद 4 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
पांच संगवारी व पांच आदर्श केंद्र :
नामांकन पत्रों की समीक्षा 5 सितंबर को होगी तथा 7 सितंबर तक नाम वापसी होगी। मतगणना 27 सितंबर को होगी। साहू ने बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 273 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें से यथासंभव पांच संगवारी (महिला मतदान केन्द्र) एवं पांच आदर्श मतदान केंद्र स्थापित होंगे। कम से कम एक मतदान केन्द्र दिव्यांग शासकीय कर्मियों द्वारा संचालित होगा। उन्होंने बताया कि कि मतदाता सूची का एक जनवरी 2019 की स्थिति में अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। सतत अद्यतीकरण के तहत वर्तमान में मतदाता सूची को अद्यतन करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।