Dargah-Mandir Vivad : नीमच में दरगाह और मंदिर के विवाद से तनाव

Dargah-Mandir Vivad : नीमच में दरगाह और मंदिर के विवाद से तनाव

Dargah-Mandir Vivad,

नीमच, नवप्रदेश। नीमच सिटी थाने के पुरानी कचहरी पर स्थित मस्जिद के पास हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने को लेकर शुरू हुए विवाद (Dargah-Mandir Vivad) ने सांप्रदायिक रूप ले लिया है। हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना के दौरान दोनों समुदाय


आमने-सामने आ गए

दोनों पक्षों में हिंसक झड़पे, पत्थरबाजी और आगजनी भी की गई। पुलिस ने बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा और इलाके में धारा 144 लगाई। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक इन दिनों सांप्रदायिक हिंसा की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच सोमवार को मध्य प्रदेश के नीमच में हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। उपद्रवियों ने मोटरसाइकिलों में तोडफ़ोड़ कर दी। आगजनी भी कर दी। पुलिस ने उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। लाठियां भी भांजीं, तब जाकर स्थिति काबू में

आईबाइट- इलाके में धारा 144 लागू

फिलहाल, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। माहौल को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस घटना में केंट थाने के थाना प्रभारी को मामूली चोट आई हैं। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।
सूरज वर्मा, एसपी, नीमच

शाम 9 बजे तक मामले ने तूल पकड़ लिया-

जानकारी के मुताबिक, नीमच सिटी थाने के पुरानी कचहरी पर स्थित मस्जिद के पास हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने को लेकर विवाद शुरू हुआ. मुस्लिम पक्ष ने कहा की मस्जिद के पास हनुमान जी की मूर्ति स्थापित (Dargah-Mandir Vivad) ना की जाए। जबकि हिन्दू पक्ष मूर्ति स्थापित करने वाली जगह को मंदिर की जगह बता रहा है।

इसी को लेकर सोमवार शाम से ही विवाद (Dargah-Mandir Vivad) की स्थिति बनती दिखाई दे रही थी। लेकिन देर शाम 9 बजे तक मामले ने तूल पकड़ लिया। इस दौरान दोनो पक्ष आमने सामने हो गए। और जमकर पत्थरबाजी हुई. दोनो पक्षों के लोगो को खदेडऩे के लिए पुलिस को बल प्रयोग कर आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। लेकिन तब तक उपद्रवियों ने 3-4 मोटरसाइकिलों में नुकसान पहुंचा दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *