चुनाव से पहले दहशत, नक्सलियों ने की मंडावी की हत्या

चुनाव से पहले दहशत, नक्सलियों ने की मंडावी की हत्या

naxals, police informant, suspicion, teacher, kill, navpradesh

naxals

जगदलपुर/नवप्रदेश। दंतेवाड़ा (dantewara) में होने जा रहे विधानसभा (vidhansabha) उपचुनाव से पहले नक्सली (naxals) लोगों में दहशत फैलाने में जुट गए हैं। इसी क्रम उन्होंने शुक्रवार की देर रात छोटेगुडरा गांव के सरपंच लखमा मंडावी (lakhma mandavi) की गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मंडावी को पैसा नहीं देने और मीटिंग में आने के कारण मौत के घाट उतार दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बतया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे 15 हथियारबंद नक्सलियों ने कुंआकोंडा थाना क्षेत्र के गांव में धावा बोलकर सरपंच लखमा मंडावी को घर से बाहर निकाला और गांव वालों के सामने ही कुल्हाड़ी व गुप्ती से वार कर उसकी हत्या कर दी।

नक्सलियों (naxals) ने मौके पर परचा भी फेंका है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि लखमा (lakhma mandavi) उन्हें पैसे नहीं देता था और मीटिंग में बुलाए जाने पर भी वह नहीं आता था। नक्सलियों ने लखमा मंडावी (lakhma mandavi) पर पुलिस मुखबिर होने का भी आरोप लगाया है।

बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या को मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली प्रदीप की टीम ने अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *