BIG BREAKING; दंतेवाड़ा उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी तय, 48 घंटों में होगा ऐलान
दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। दंतेवाड़ा उप चुनाव (dantewara by election)) के लिए कांग्रेस प्रत्याशी (congress candidate) के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और आगामी 48 घंटों (48 hours) में प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो जाएगा।
दरअसल उपचुनाव की घोषणा के बाद मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम कार्यकर्ताओं में जोश भरने दंतेवाड़ा पहुंचे।इस दौरान पत्रकार वार्ता में मोहन मरकाम ने कहा कि उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर हाई कमान को नाम भेजे जा चके है।
29 अगस्त को रायपुर में होने वाली बैठक में प्रत्याशी के नाम पर मुहर लग जाएगी। इस सवाल पर कि क्या इस बार फिर कर्मा परिवार को मौका दिया जाएगा, मरकाम ने कहा कि अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। जिन लोगों ने भी टिकट को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है उन नामों की सूची हाई कमान को भेज दी गई है। दो दिन बाद प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी।
डेढ़ हजार कार्यकर्ताओं समेत सरपंच कांग्रेस में शामिल :
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में ही गमावाड़ा सरपंच जया कश्यप ने अपने लगभग डेढ़ हजार कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस (congress) में प्रवेश किया। जिसको लेकर मोहन मरकाम ने कहा जया कश्यप के आने से पार्टी को मजबूती तो मिलेगी ही साथ ही उनके प्रभाव वाले इलाकों से पार्टी लीड भी करेगी। जया के साथ कई गांव के सरपंचों ने भी कांग्रेस (congress) में प्रवेश किया है। जिसका फायदा उप चुनाव में दिखेगा।
Generally I do not read article on blogs, however I wish to say
that this write-up very pressured me to take a look at and do it!
Your writing taste has been surprised me. Thanks, very nice post.