लाखों के इनामी नक्सल कमांडर का सरेंडर कराने सीधे उसीके घर पहुंचे दंतेवाड़ा एसपी

लाखों के इनामी नक्सल कमांडर का सरेंडर कराने सीधे उसीके घर पहुंचे दंतेवाड़ा एसपी

dantewada sp reach naxal commander home, surrender of naxal commander, naxal commander, dantewada sp, navpradesh,

dantewada sp reach naxal commander home

पुलिस टीम अपने साथ रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी लेकर गई और बांट दिया

दन्तेवाड़ा/नवप्रदेश। दंतेवाड़ा (dantewada sp reach naxal commander home) पुलिस की ओर से नक्सलियों के सरेंडर (surrender of naxal commander) के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रयासों की इसी श्रृंखला में एक अनोखी पहल सामने आई है।

इसमें दंतेवाड़ा (dantewada sp reach naxal commander home)  के एसपी सीधे पांच लाख के इनामी नक्सल कमांडर बुधरा सोढ़ी के घर पहुंचे और उसके परिजनों से आत्मीयता से मिलकर कहा कि वे उसे समझाएं कि वह नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण (surrender of naxal commander) कर मुख्यधारा में शामिल हो जाए। दंतेवाड़ा के एसपी उसके परिजनों समझाने के लिए कुआाकोंडा थानाक्षेत्र के बड़े गुडरा इलाके में स्थित उसके गांव पखनाचूहा पहुंचे थे। उनके साथ पुलिस फोर्स भी थी।

dantewada sp reach naxal commander home, surrender of naxal commander, naxal commander, dantewada sp, navpradesh,
dantewada sp reach naxal commander home

एसपी ने नक्सली की पत्नी, दो बेटों व अन्य से की बात

उल्लेखनीय है कि नक्सल कमांडर (naxal commander) बुधरा कटेकल्यान एरिया में सक्रिय है और उस पर 5 लाख रुपए का इनाम है। बुधरा के गांव पहुंचे एसपी (dantewada sp) तथा पुलिस फोर्स अपने साथ राजेमर्रा की जरूरत का सामान भी ले गए थे, जिस उन्होंने ग्रामीणों को बांट दिया। इस दौरान एसपी ने बुधरा की पत्नी, 2 बेटों व अन्य रिश्तेदारों से मुलाकात कर उन्हें कहा कि वे बुधरा को समझाए, ताकि वह नक्सलवाद छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ जाये। बताया जा रहा है कि यह अपनी तरह का पहला मामला है, जब एसपी किसी नक्सली के सरेंडर के लिए सीधे उसके घर गए हों।

नक्सली के नाम का डमी चेक भी लेकर गई थी पुलिस

एसपी (dantewada sp) के साथ गई पुलिस टीम ने ग्रामीणों को आत्मसमर्पण (surrender of naxal commander) नीति समझाने के लिए बुधरा सोढ़ी के नाम का एक डमी चेक भी बनाकर ले गई थी। एसपी ने गांव के कुछ बच्चों को पैसे भी बांटे।

कटेकल्याण एरिया कमेटी एलजीएस कमांडर है बुधरा

बुधरा सोढ़ी नक्सली संगठन केे दरभा डिविजन के कटेकल्यान एरिया कमेटी में एलजीएस कमांडर के तौर पर 2007-08 से जुड़ा हुआ है। वह अपने साथ अत्याधुनिक हथियार एसएलआर हथियार भी रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *