Dantewada : नक्सलियों के लगाए प्रेशर बम की चपेट में आए जवान, दोनों की…
दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। दंतेवाड़ा (dantewada) में नक्सलियों (naxals) की कायराना करतूतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को नक्सलियों के लगाए प्रेशर बम (pressure bomb) की चपेट में आने से पुलिस के बाइक सवार दो जवान घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
घटना कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को चिकपाल इलाके में नक्सल (naxals) मूवमेंट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दंतेवाड़ा (dantewada) से मौके के लिए डीआरजी के जवानों की टुकड़ी को भेजा गया था। डीआरजी के जवानों ने इलाके में संदिग्ध जगहों पर रेड भी की और हथियार तथा अन्य नक्सल सामग्री बरामद की।
लेकिन चिकपाल से जंगल के रास्ते वापस आते वक्त दो जवानों की बाइक प्रेशर बम (pressure bomb) के चपेट में आ गई, जिससे दोनों जवान घायल हो गए। घायल जवानों के नाम टीआई बदरू पोटाम व आरक्षक सुरेश नाम बताए जा रहे हैं।
टीआई को मामूली चोटें बताई जा रही है। जबकि सुरेश नाग को गंभीर चोट आने की जानकारी है। दोनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालत खतरे से बाहर है। उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले में ही रविवार काे आईईडी बम बरामद किया गया था।