पुलिस कैम्प लगने के पहले ही विरोध में 600-700 ग्रामीण हुए लामबंद

पुलिस कैम्प लगने के पहले ही विरोध में 600-700 ग्रामीण हुए लामबंद

Dantewada District, Tetum Panchayat, New Police Camp, Establishment,

Dantewada

-दस गांवों के लोग हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। दंतेवाड़ा जिले (Dantewada District) के कटेकल्यान ब्लाक के टेटम पंचायत (Tetum Panchayat) में एक बार फिर से नवीन पुलिस कैम्प स्थापना (New Police Camp Establishment) की सुगबुगाहट को लेकर सैकड़ो ग्रामीण सरकार के विरोध में जमा होकर विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन में सूरनार, टेलम, टेटम, एटेपाल, डब्बा, कुन्ना, जियाकोड़ता, खालेटेटम, नयानार जैसे 10 गांवों के लगभग 600 से 700 ग्रामीण विरोध प्रदर्शन में शामिल होने सरपंचों के साथ पहुँचे थे।

दरअसल टेलम सरपंच भीमाराम मंडावी ने जमा हुये लोगो की तरफ से कहा कि गांव में नल, बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसे दर्जनों मूलभूत सुविधाओं की जरूरत पहले उन्हें सरकार पहुँचाये फिर पुलिस कैम्प लगाये, पुलिस कैम्प खुलते ही ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ जाती है।

जबरन पुलिस ग्रामीणों को नक्सली बताकर जेल में भर देती है। इसलिए हमें हमारा गांव सुरक्षित चाहिए, हमें कैम्प नही चाहिये। बीते समय भी गांव के 4-5 लोगो को नक्सली बताकर पुलिस उठा ले गयी थी.

वही डब्बा गांव के सरपंच अनिल कुमार मुचाकी ने कहा कि पुलिस कैम्प नक्सल प्रभावित इलाकों लगाकर ग्रामीणों को और दिक्कत में डाल रहे हैं क्योंकि बीते वर्ष पोटाली और चिकपाल में कैम्प लगने के बाद से ग्रामीणों की हत्या, और पिटाई भी हुई है।

ग्रामीण दोनो तरफ से फंसते है। सरकार को सबसे पहले गांव में मूलभूत सुविधाएं तालाब, डबरी, नल, बिजली इस पर ध्यान देना चाहिए। इसी तरह से विरोध में जमा हुए ग्रामीणों में एटेपाल सरपंच उमेश कुमार कवासी और कई क्षेत्रीय नेता मौजूद थे।

https://www.youtube.com/watch?v=p7I31emD7fg
NAVPRADESH TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *