BIG BREAKING : 5 किलो वजनी बम लेकर थाने पहुंचा ईनामी नक्सली…वर्राटू |

BIG BREAKING : 5 किलो वजनी बम लेकर थाने पहुंचा ईनामी नक्सली…वर्राटू

Dantewada District, police, Lone Virat Expedition, success,

naxli

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। दंतेवाड़ा जिले (Dantewada District) में पुलिस (police) के लोन वर्राटू अभियान (Lone Virat Expedition) को एक और कामयाबी (success) हाथ लगी है।

इस बार नक्सलियों के पकड़ वाले अंदुरुनी गांव टेटम से 1 लाख के ईनामी नक्सली मिलिशिया कमांडर कोशा कवासी 5 किलो वजनी कमांड आईडी बम के साथ कुआकोंडा थाने में एसडीओपी देवांश राठौर के समक्ष सरेंडर करने पहुँचा, इस कामयाबी को पुलिस बड़ी कामयाबी लोन वर्रटू अभियान की नजऱ से बता रही हैं।

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव (Dantewada SP Abhishek Pallava) ने सरेंडर की पुष्टी करते हुए कहा कि विश्वास-विकास-सुरक्षा लोन वर्राटू अभियान के तहत जहाँ नक्सलियों ने भय और दबाव देकर पोलिस कैम्प का विरोश टेटम गांव में करवाया था।

4 दिन बाद वही से मिलिशिया कमांडर कैडर के नक्सली ने सरेंडर कर दिया। अंदुरुनी अतिसंवेदनशील गांव के नक्सली ने हिम्मत दिखाते हुये नक्सलियों के चंगुल से आज़ाद होकर मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=Nu7IFt1NAUM
Navpradesh TV

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *