आश्रम स्कूल में 11वीं की छात्रा का गर्भपात, इलाज करवाने के लिए बताया कि हो गई...

आश्रम स्कूल में 11वीं की छात्रा का गर्भपात, इलाज करवाने के लिए बताया कि हो गई…

dantewada ashram school, girl student abortion, navpradesh,

dantewada ashram school

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। दंतेवाड़ा (dantewada ashram school) जिला मुख्यालय दन्तेवाड़ा में संचालित एक आश्रम स्कूल में अध्ययनरत 11वीं की छात्रा का गर्भपात (girl student abortion) का मामला सामने आया है।

आरोप है कि संस्थान की अधीक्षिका ही छात्रा को डॉक्टर के पास लेकर गई, लेकिन यहां छात्रा की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे आनन फानन में जिला अस्पातल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां गर्भपात (girl student abortion) को लेकर उसके इलाज के लिए झूठी जानकारी दी गई। छात्रा को शादीशुदा तक बता दिया गया।

यहीं नहीं छात्रा को दंतेवाड़ा (dantewada ashram school) जिला अस्पताल से उसके परिजन के साथ उसके घर भी भिजवा दिया गया, ताकि मामला उजागर न हो सके। खबर मीडिया में लीक होते ही दंतेवाड़ा (dantewada ashram school) प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले में आश्रम स्कूल (ashram school) की वार्डन पर कार्रवाई करते हुये उसे सस्पेंड कर दिया गया है। महिला डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम और दन्तेवाड़ा तहसीलदार यशोदा जी सारे मामले की जांच कर दन्तेवाड़ा कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंपेंगी। इधर आश्रम स्कूल की अधीक्षिका घटना के बाद से फरार बताई जा रही है।

स्कूल कर्मियों ने यह दी जानकारी

दरअसल जिस आश्रम में यह घटना हुई, वहां 306 बच्चे आवासीय रहकर पढ़ते है। यहां 14 कर्मचारियों का स्टाफ है। कर्मियों का कहना है कि छात्रा का प्रसव बाथरूम में ही हो गया और बच्चा भी मृत हुआ। घटना के बाद जिला अस्पताल भी बच्ची को ले जाया गया। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने ही परिजन को बुलाकर बच्ची को उसके घर भिजवा दिया गया।

बच्चा पूरे 9 महीने बाद हुआ है। यह भी पता चला है कि बच्चा आश्रम स्कूल में ही हुआ है। छात्रा के प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है। पूरे मामले की जांच हो रही है। जो भी मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं उन पर कार्रवाही होगी।
-प्रीति दुर्गम, डिप्टी कलेक्टर व जांच अधिकारी

अस्पताल में छात्रा को भर्ती करते वक्त पति का नाम भी फर्जी लिखवा दिया गया। साथ ही दन्तेवाड़ा बैंक चौक पता लिखवाकर इलाज शुरू करवाया गया। छात्रा की हालत नार्मल थी। इलाज के दूसरे दिन अचानक अस्पताल से बिना बताए वह चली गयी। अस्पताल में भी गलत जानकारी देकर आश्रम स्कूल प्रबंधन इलाज करवा था। आज जब जांच टीम पहुंची तब पता चला।
-डॉ. अंब्रेश, जिला अस्पताल, दंतेवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *