Dantewada : नक्सलियों ने सरपंच के पति को गला रेता, गांव में फेंका शव |

Dantewada : नक्सलियों ने सरपंच के पति को गला रेता, गांव में फेंका शव

Dantewada: Naxalites strangled the sarpanch's husband, threw the body in the village

Dantewada

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। Dantewada : दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक महिला सरपंच के पति की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव गांव में ही फेंक कर भाग गए। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मलांगेर एरिया कमेटी ने वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या नक्सलियों ने ही की है। मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, मलंगेर एरिया कमेटी के पांच (Dantewada) से छह हथियारबंद नक्सली शुक्रवार देर रात रेवाली गांव में पहुंचे थे। वहां की महिला सरपंच के पति भीमा बारसे को घर से उठाकर जंगल की ओर ले गए। फिर भीमा की हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव में ही फेंक दिया। अगले दिन सुबह गांव में जब लोगों ने शव देखा तो वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *