जेईई मेन्स परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर से की भेंट
कलेक्टर ने बच्चों को जेईई एडवांस की बेहतर तैयारी करने दी समझाईश
नवप्रदेश संवाददाता
दंतेवाड़ा। देश की प्रतिष्ठापूर्ण इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स में सफल छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा से भेंट कर अपनी पढ़ाई के बारे में बताया। इस दौरान कलेक्टर वर्मा ने इन बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया और जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कलेक्टर वर्मा ने उक्त बच्चों को जेईई एडवांस की परीक्षा के लिये पूरी गम्भीरता के साथ बेहतर तैयारी करने की समझाईश देते हुए कहा कि देश की सर्वोच्च इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में दाखिला लेने के लिये जो अवसर मिला है, इस दिशा में जेईई एडवांस के लिये कड़ी मेहनत करें। तैयारी के बारे में कोई भी दिक्कत हो तो अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपनी शंकाओं का समाधान करें।
इस दौरान कलेक्टर वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र झा और छूलो आसमान संस्था के शिक्षक- शिक्षिकाओं को इन सभी बच्चों की तैयारी पर पूरा ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही इन बच्चों की तैयारी का आंकलन भी किये जाने निर्देशित कर कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान देने कहा। ज्ञातव्य है कि जिले के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 11 बच्चों ने जेईई मेन्स परीक्षा में सफलता हासिल किया है। ये बच्चे अब जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे। इन बच्चों में से अधिकांश बच्चे दूरस्थ नक्सली प्रभावित इलाके के हैं। जेईई मेन्स में सफल बच्चों में से 10 बच्चे अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं,जिसमें 3 छात्रायें सम्मिलित हैं।
इस मौके पर दूरस्थ गोंगपाल निवासी बामनराम और मैलावाड़ा के खगेश्वर नाग ने जेईई एडवांस के लिए पूरी लगन और मेहनत के साथ तैयारी करने की बात कही। वहीं गंजेनार की तारिका गावड़े ने भी जेईई एडवांस की बेहतर तैयारी कर सफल होने की उम्मीद जतायी।