नवोदय विद्यालय बारसूर में वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुति

नवोदय विद्यालय बारसूर में वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुति

00 शैक्षणिक एवं अन्य रचनात्मक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये बच्चों को मिला पुरस्कार
00 अंचल के बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में नवोदय विद्यालय की अहम भूमिका- कलेक्टर श्री वर्मा
नवप्रदेश संवाददाता
दंतेवाड़ा। बस्तर अंचल में सबसे पहले स्थापित इस जवाहर नवोदय विद्यालय के द्वारा सूदूर इलाके के बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनके समग्र व्यक्तिव विकास के लिये संस्था का अहम योगदान है। यही कारण है कि इस संस्था से शिक्षा ग्रहण कर चुके कई छात्र-छात्रायें चिकित्सा, इंजीनियरिंग और अन्य संकायों की पढ़ाई पूरी कर आज समाज की सेवा करते हुए अपनी काबिलियत सिद्ध कर रहे हैं। यह बात कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने नवोदय विद्यालय बारसूर के वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं सहित बच्चों के माता-पिता और पालकों को सम्बोधित करते हुए कही।


इस मौके पर कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने बच्चों को संस्था की बेहतर शैक्षणिक परिवेश और अन्य सुविधाओं से लाभान्वित होकर पूरी लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करने की समझाईश दी। वहीं इस इलाके के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने सहित उन्हें अन्य रचनात्मक गतिविधियों में अवसर देकर संस्कारवान बनाने का आग्रह शिक्षक- शिक्षिकाओं से किया। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। वहीं संस्था के प्रधानाचार्य श्री बीजी प्रसन्ना कुमार और अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं ने मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा और बच्चों के माता-पिता एवं पालकों का आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री प्रसन्ना कुमार द्वारा संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। वहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के कप्तान छात्र तुषार राजपूत ने स्वागत भाषण दिया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसके तहत सुआ एवं कर्मा आकर्षक छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य सहित स्थानीय गोंडी लोकनृत्य और शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री वर्मा ने जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर के वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया। वहीं शैक्षणिक सह पाठ्यक्रम गतिविधियों यथा खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला- साज सज्जा इत्यादि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्राचार्या श्री प्रसन्ना कुमार ने मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सोनवती भगत ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *