Dangerous Stunts : स्कूटर पर 7 नाबालिग राइडरों ने किया स्टंट, मामला पहुंचा…
रायपुर/नवप्रदेश। Dangerous Stunts : रायपुर की सड़कों पर जानलेवा स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला यातायात पुलिस तक पहुंच गया। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक स्कूटर पर 7 लोग कुछ बैठे और कुछ खड़े हैं। ये वीडियो तेलीबांधा चौक से रायपुर हाईवे पर शूट किया गया है। स्कूटर में ज्यादातर नाबालिग हैं।
एक युवक स्कूटर चला रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने कुछ को सीट पर बैठाया है तो कुछ स्कूटर पर लगे स्टैंड से लटके हुए हैं। एक को साइड में खड़ा किया तो दो सामने बैठने की जगह खड़े है। इतने लोगों को लेकर स्कूटर पुरी गति से चल रही है। हाईवे होने के कारण बड़े ट्रकों की आवाजाही भी दिखाई दिया। ऐसे में चालक की जरा सी चूक और बड़ा हदासा होने से कोई रोक नहीं पाएगा।
बेख़ौफ़ दौड़ रहे थे सड़क पर
सड़क पर ये स्कूटर बेख़ौफ़ दौड़ रहे थे, तभी बगल से जा रहे एक राहगीर ने इस घटना का वीडियो मोबाइल (Dangerous Stunts) पर बना लिया। अब ये वीडियो रायपुर पुलिस के पास पहुंचा है। ट्रैफिक पुलिस और तेलीबांधा थाने की टीम ने स्कूटर चलाने वाले युवक का पता लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भक्तू यादव नाम का युवक स्कूटर चला रहा था। ये पुरैना का रहने वाला है। थाने लाकर इससे जल्द ही पूछताछ की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि युवक को नोटिस जारी किया गया है। जांच के बाद हम इस पर कार्रवाई करेंगे।
मज़ा जो हो जाता घातक
अब तक की जांच में सामने आए तथ्यों के मुताबिक वीडियो (Dangerous Stunts) में नजर आ रहे सभी बच्चे पुरैना इलाके की बस्ती के हैं। मोहल्ले के बच्चों के साथ भक्तू की ये मस्ती सबके लिए जानलेवा हो सकती थी। हाईवे पर वाहनों की रफ्तार बहुत तेज होती है, इसलिए इन सड़कों पर आए दिन हादसे होते रहते हैं।ऐसे में अगर स्कूटर से किसी एक का भी पैर स्लीप होता तो कई लोग इसके चपेटे में आ जाते। हालांकि पुलिस अब बच्चों के परिजनों का भी पता लगा रही है। अभिभावकों का पता लगाकर उन्हें समझाइश दी जाएगी।