फोनी तूफान: रेलवे और विमान सेवा पर असर, ट्रेनें रद्द, कई फ्लाइट कैंसल

फोनी तूफान: रेलवे और विमान सेवा पर असर, ट्रेनें रद्द, कई फ्लाइट कैंसल

भुवनेश्वर/कोलकाता । खतरनाक फोनी  तूफान के ओडिशा के पुरी तट से टकराने के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। साइक्लोन से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन ने कमर कस ली है। फोनी के मद्देनजर प्रभावित इलाकों से करीब 11 लाख विस्थापित किए जा चुके हैं। फोनी से रेल यातायात के साथ फ्लाइट ऑपरेशन पर भी असर पड़ा है। तूफान के मद्देनजर भुवनेश्वर एयरपोर्ट में 24 घंटे तक फ्लाइट का संचालन रोक दिया गया है।
डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए एयरलाइंस/ऑपरेटर को अडवाइजरी जारी की है। इसके तहत भुवनेश्वर में शुक्रवार को पूरे दिन के लिए फ्लाइट रद्द कर दी गई है जबकि कोलकाता में नई अडवाइजरी के तहत शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक फ्लाइट का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
कोलकाता में 3 बजे से उड़ान बंद
इससे पहले डीजीसीए ने अपनी अडवाइजरी में कोलकाता एयरपोर्ट में रात साढ़े नौ बजे से शनिवार को शाम 6 बजे तक की उड़ानें कैंसल की थी लेकिन तूफान की रफ्तार को देखते हुए समय में संशोधन किया गया है।
डीजीसीए की अडवाइजरी
डीजीसीए ने कहा कि अडवाइजरी में कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियातन कदम उठाया गया है। फ्लाइट का संचालन एयर ट्रैफिक कंट्रोल से पॉजिटिव क्लीयरेंस मिलने के बाद दोबारा शुरू किया जाएगा।
अब तक 157 ट्रेनें रद्द
रेलवे ने तूफान के मद्देनजर 3 मई को दिल्ली और हरिद्वार से पुरी, भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम जाने वाली सात ट्रेनें कैंसल कर दीं। एक ट्रेन 4 मई को कैंसल की गई है और एक-एक ट्रेन 6 और 7 मई को कैंसल की गई है। फोनी तूफान के चलते रेलवे 1 से 3 मई के बीच पहले ही 147 ट्रेनें कैंसल कर चुका है।
3 स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने अब तक प्रभावित क्षेत्रों से यात्रियों को लाने के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। एक विशेष ट्रेन दिन में 12 बजे पुरी से शुरू होगी जो कोलकाता के शालीमार की तरफ जाएगी। इसमें आरक्षित एवं अनारक्षित डिब्बे हैं। ओडिशा सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की 15 मई तक की छुट्टी रद्द कर दी हैं और जो छुट्टी पर चल रहे थे वे बुधवार शाम को ड्यूटी पर लौट आए हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए 880 साइक्लोन सेंटर भी स्थापित किए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *