CYBER SECURITY AWARENESS: साइबर सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता के लिए केनरा बैंक ने जारी किया वीडियों…

CYBER SECURITY AWARENESS
रायपुर/नवप्रदेश। CYBER SECURITY AWARENESS: केनरा बैंक के रायपुर ब्रांच द्वारा साइबर सुरक्षा के बारे में अपने ग्राहकों एवं आम जनता को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
स्वचलित वीडियों में केनरा बैंक (CYBER SECURITY AWARENESS) द्वारा विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। यह स्वचलित विडियो सभी प्रकार के ऑनलाइन धोखाधड़ी पर प्रकाश डालता है।
आने वाले कुछ दिनों में केनरा बैंक द्वारा यह विडियो सभी प्रमुख भाषाओं में जारी कर दिया जाएगा। यह विडियो केनरा बैंक के द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया है।
विडियो में खाते के विवरण को सुरक्षित रखना और किसी भी व्यक्ति के साथ ओटीपी, सीवीवी या पिन साझा न करने हेतु सूचित करता है । बैंक द्वारा कभी भी अपने ग्राहकों से यह जानकारी नहीं मांगता है ।
वर्तमान काल में देश दुनिया के डिजिटल होने की इस प्रकरण में यह विडियो बेहद दुनिया भर के ग्राहकों के लिए फायदेमंद और जरूरी है।