Cyber Fraud Operation Shield : 50 लाख महिलाओं की फर्जी फोटो से चल रहा था ऑनलाइन ठगी रैकेट, 11 आरोपी गिरफ्तार

Cyber Fraud Operation Shield

Cyber Fraud Operation Shield

Cyber Fraud Operation Shield : रायपुर रेंज पुलिस ने आपरेशन साइबर शील्ड (Cyber Fraud Operation Shield) के तहत एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गैंग ने सोशल मीडिया पर महिलाओं की फर्जी प्रोफाइल बनाकर देशभर में ठगी का जाल फैला रखा था।

पुलिस ने इस गिरोह के 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जो बिलासपुर और जमशेदपुर में फर्जी कॉल सेंटर (Cyber Fraud Operation Shield) चला रहे थे। इनकी प्रोफाइल पर 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे, जिनका उपयोग फर्जी मैट्रिमोनी और चैटिंग फ्रॉड में किया जाता था।

जांच में सामने आया कि आरोपित इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर 262 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट (Cyber Fraud Operation Shield) चला रहे थे। इन प्रोफाइल पर महिलाओं की असली तस्वीरें लगाकर फर्जी मोबाइल नंबर शेयर किए जाते थे। जो लोग विवाह या संपर्क के लिए कॉल करते, उन्हें “बायोडाटा” या “पता दिखाने” के बहाने ठगा जाता था। ठगों ने कई राज्यों में हजारों लोगों को अपना शिकार बनाया।

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज 79 म्यूल बैंक अकाउंट की जांच के बाद कार्रवाई की। संदिग्ध ट्रांजैक्शन मिलने पर डीडी नगर थाने में अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद टीम ने जमशेदपुर (झारखंड) और बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में छापेमारी कर गैंग के सभी 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उनके पास से 36 मोबाइल फोन, लैपटॉप, फर्जी सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जब्त की है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि यह नेटवर्क पिछले दो सालों से सक्रिय था और करोड़ों रुपये की साइबर ठगी को अंजाम दे चुका है।

79 म्यूल अकाउंट की जांच में फंसे आरोपित

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर अपराधों में संलिप्त आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट्स की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान एचडीएफसी बैंक में खुले 79 म्यूल बैंक खातों में संदिग्ध ट्रांजैक्शन पाए गए। इस आधार पर थाना डीडी नगर रायपुर में अपराध अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद जांच शुरू हुई। जमशेदपुर और बिलासपुर में छापेमारी: – पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों से मिली जानकारी और मोबाइल डाटा विश्लेषण के आधार पर टीम ने जमशेदपुर (झारखंड) और बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में दबिश दी। कार्रवाई में जमशेदपुर से तीन और बिलासपुर से आठ कुल 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जांच में राजफाश हुआ कि यह नेटवर्क पिछले दो वर्षों से सक्रिय था और विभिन्न राज्यों के हजारों लोगों से ठगी कर चुका है।

गिरफ्तार किए गए आरोपित

  • शुभम दास,(26), निवासी चाकुलिया, जमशेदपुर (झारखंड)
  • लक्ष्मण गोप, (29), निवासी लोधाषोली, जमशेदपुर (झारखंड)
  • असित पातर, (24), निवासी काला पाथर, जमशेदपुर (झारखंड)
  • सूरज कुमार पटेल, (21), निवासी सरकंडा, बिलासपुर
  • सुखसागर कैवर्त, (22), निवासी पठान मोहल्ला, बिलासपुर
  • मानसु डाहिरे, (21), निवासी रामायण चौक, बिलासपुर
  • अनिकेत कुलदीप, (20), निवासी रायगढ़, हाल सरकंडा बिलासपुर
  • करण पुष्पकार, (22), निवासी पुराना सरकंडा, बिलासपुर
  • रमाकांत गंधर्व, (22), निवासी पंडरिया, कबीरधाम
  • सिराज खान, (20), निवासी अशोक नगर, बिलासपुर
  • त्रियंबक कुमार भास्कर उर्फ बाबू,(27), निवासी कोरिया, हाल अवधधाम, बिलासपुर

सोशल मीडिया पर सतर्क रहें

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध प्रोफाइल या लिंक पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।