Cyber Fraud : सिर्फ 3री पास इस युवा ने पूर्व IAS से ठगे डेढ़ करोड़…कैसे हुआ यहां पढ़ें

Cyber Fraud : सिर्फ 3री पास इस युवा ने पूर्व IAS से ठगे डेढ़ करोड़…कैसे हुआ यहां पढ़ें

Cyber Fraud: Only 3rd pass, this young man cheated former IAS of 1.5 crore… read here how

Cyber Fraud

नई दिल्ली/नोएडा। Cyber Fraud : नोएडा के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया, जो महज तीसरी कक्षा पास है। उसने एक पूर्व आईएएस अधिकारी के साथ साइबर ठगी की है। आरोपी फेसबुक के माध्यम से पूर्व आईएएस के संपर्क में आया। फिर उसने खुद को कनाडा की सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मीडिएटर के रूप में पेश किया और उसे ऑनलाइन व्यापार का लालच देकर 1 करोड़ 68 लाख रुपए की ठगी की। पुलिस ने आरोपी को घटना के दो साल बाद उत्तर प्रदेश के बस्ती से गिरफ्तार किया है।

दो साल बाद बस्ती से गिरफ्तार

साइबर थाना प्रभारी रिता यादव ने बताया कि पूर्व IAS राजीव कुमार गुप्ता ने 6 फरवरी 2021 को बीटा 2 थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि फेसबुक के माध्यम से एक युवक ने कनाडा की सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मीडिएटर बनकर उन्हें ऑनलाइन व्यापार का लालच दिया। इसके बाद उसने पूर्व आईएएस को कुछ विदेशियों से भी मिलवाया, जिसके बाद अधिकारी को उस पर कोई शक नहीं हुआ।

इसके बाद आरोपी ने 1 करोड़ 68 लाख रुपए की धोखाधड़ी की और फरार हो गया। बीटा 2 थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मामले को साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 को स्थानांतरित कर दिया। साइबर थाना पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए विभिन्न 21 बैंकों में अकाउंट चलाने वाले आरोपी को बस्ती से गिरफ्तार किया। उसकी पहचान दुर्गा प्रसाद मिश्रा उर्फ रंजीत मिश्रा के रूप में की गई।

आरोपी से  (Cyber Fraud) पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खाते में ठगी के 30 लाख रुपए ट्रांसफर हुए हैं। उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से दोस्ती कर खुद को सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मीडिएटर के रूप में पेश करता था। इसके बाद वह लोगों को ऑनलाइन बिजनेस का लालच देकर उनके साथ ठगी करता था। पुलिस को आरोपी के विभिन्न बैंक खातों मे 30 लाख रुपए धोखाधड़ी से आने का पता चला है। इसके अन्य अपराध के संबंध में जांच की जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *