फाइनल का टिकट कटाने के लिये भिड़ेंगी मुंबई-चेन्नई

फाइनल का टिकट कटाने के लिये भिड़ेंगी मुंबई-चेन्नई

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीमें और तीन-तीन बार इस ट्वंटी 20 लीग का खिताब जीत चुकीं मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में फाइनल का टिकट कटाने के लिये एक दूसरे से भिड़ेंगी। आईपीएल के आखिरी लीग मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से पराजित किया था और अपने जबरदस्त परिणाम की बदौलत उसने तालिका में चेन्नई को खिसकाकर शीर्ष स्थान के साथ लीग चरण का समापन किया। मुंबई और चेन्नई अब पहले क्वालिफायर मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगे जहां उनकी कोशिश सीधे फाइनल में स्थान पक्का करने की रहेगी जबकि हारने वाली टीम को दूसरा मौका भी मिलेगा। मुंबई और चेन्नई के बीच हाईप्रोफाइल मैच को कांटे का माना जा सकता है क्योंकि दोनों ही आईपीएल के 12 वर्षों के इतिहास में कुल छह खिताब अपने नाम कर सबसे सफल टीमें हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने वर्ष 2010, 2011 और वर्ष 2018 में खिताब जीते हैं जबकि मुंबई ने वर्ष 2013, 2015 और वर्ष 2017 में खिताब जीते हैं और अब दोनों का लक्ष्य खिताबी ‘चौकाÓ जडऩा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *