Corona: सीएस मंडल का सभी कलेक्टरों को निर्देश- प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू कराएं |

Corona: सीएस मंडल का सभी कलेक्टरों को निर्देश- प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू कराएं

cs rp mandal writes to collector, corona chhattisgarh, follow restrictions strictly, navpradesh,

cs mandal writes to collectors, corona chhattisgarh

रायपुर/नवप्रदेश। राज्य के मुख्यसचिव (cs rp mandal writes to collector) आरपी मंडल ने सभी कलेक्टरों से कहा है  कि वे कोरोना (corona chhattisgarh) की रोकथाम के लिए शासन  द्वारा जारी निर्देशों-प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन (follow restrictions strictly) कराएं। उन्होंने सभी पुलिस कप्तानों से भी कहा है कि वे भी प्रतिबंधों का सख्ती से अमर सुनिश्चित कराएं।

मुख्य सचिव (cs mandal writes to collector) ने इस सदंर्भ में सभी कलेक्टरों व पुलिस कप्तानों को पत्र भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि कोरोना (corona chhattisgarh) रोकथाम के लिए लागू सभी प्रतिबंधों को पालन (follow restrictions strictly) सुनिश्चित कराने में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए। यदि कोई प्रतिबंधों का पाल नहीं करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। आरपी मंडल की ओर से कलेक्टरों व पुलिस कप्तानों को लिखे पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रतिबंधों के अनुपालन की सतत निगरानी  को प्राथमिकता  दी जाए।  

1 thought on “Corona: सीएस मंडल का सभी कलेक्टरों को निर्देश- प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू कराएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *