CRPF Jawan Suicide : खुद को गोली मारने से पहले 18 घंटे पत्नी और बेटी को बना रखा था बंधक |

CRPF Jawan Suicide : खुद को गोली मारने से पहले 18 घंटे पत्नी और बेटी को बना रखा था बंधक

CRPF Jawan Suicide: Wife and daughter were held hostage for 18 hours before shooting themselves

CRPF Jawan Suicide

जोधपुर/नवप्रदेश। CRPF Jawan Suicide : जोधपुर में CRPF प्रशिक्षण केंद्र परिसर के अंदर सीआरपीएफ के ही एक कांस्टेबल ने अपने परिवार के साथ खुद को अपने घर में बंद कर लिया था। किसी के पास आने पर वह हवा में फायरिंग करता था। जानकारी के मुताबिक जवान छुट्टी न मिलने से नाराज था। इसलिए वह अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी को 18 घंटे तक बंधक बनाए रखा। 

डीसीपी जोधपुर ईस्ट अमृता दुहन ने जानकारी दी कि हमने उससे संपर्क स्थापित करने की कोशिश की लेकिन उसने बात करने से इनकार कर दिया। हमने सभी एहतियात बरता क्योंकि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ था। आशंका है कि वह किसी बात से परेशान था।  

एक अन्य जवान पर किया जानलेवा हमला

बताया जा रहा है कि रविवार को छुट्टी को लेकर सीआरपीएफ जवान नरेश जाट की अधिकारियों से बहस हुई थी। बहस के बाद नाराज होकर उसने एक जवान का हाथ भी काट दिया था। इसके बाद शाम पांच बजे जवान ने सीआरपीएफ परिसर स्थित अपने आवास में खुद को परिवार सहित बंधक बना लिया। उसके साथ पत्नी और बेटी थी।

मशीनगन से की फायरिंग

नरेश के पास इंडियन स्माल आर्म सिस्टम (आईएनएसएएस) 5.56 यानी लाइट मशीनगन थी। उसने पुलिस के उसके घर के पास आने पर 12 हवाई फायर किए। जिसके बाद पुलिस जवान लाउडस्पीकर से उसे समझाने में जुटे रहे। उसके हाथ में मशीनगन देखकर पुलिस जवान उसके घर में प्रवेश नहीं कर सके। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ सहित अन्य अधिकारी भी सीआरपीएफ केंद्र पहुंचे।

खुद को मार ली गोली

रविवार शाम पांच बजे नरेश जाट ने अपना मोबाइल ऑन किया था। उससे अधिकारियों ने बात कर समझाइश का प्रयास किया। उसने आईजी सीआरएफ को बुलाने की मांग रखी थी। सोमवार को आईजी सीआरपीएफ ने पहुंच कर जवान से बातचीत भी की थी लेकिन उसने खुद को गोली मार ली। सीआरपीएफ (CRPF Jawan Suicide) परिसर में एंबुलेंस बुलाकर उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *