संपादकीय: नई दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की खरी-खरी

Criticism of New Delhi Chief Minister Rekha Gupta
Criticism of New Delhi Chief Minister Rekha Gupta: नई दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में जो हंगामा खड़ा किया था उससे नाराज होकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी को खरी-खरी सुना दी। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि हमें आपकी चिंता है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आप को आगे करके पता नहीं कहां छुप गये हैं और हमें इस बात की फिर्क है कि कहीं आपके साथ भी स्वाति मालीवाल जैसी घटना न हो जाये।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के इस बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित आम आदमी पार्टी के विधायकों को माने सांप सूंघ गया। गौरतलब है कि नई दिल्ली विधानसभा के इस सत्र में कैग की रिपोर्ट पर चर्चा की गई थी जिसमें पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा हुआ है। कैग की रिपोर्ट पर चर्चा करने की जगह आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में हंगामा खड़ा करना शुरू कर दिया था।
यहां तक की उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया और उनके अभिभाषण व्यवधान डाला। इससे नाराज होकर विधानसभा अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित सदन में मौजूद सभी 21 विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। उस दिन आम आदमी पार्टी के विधायक आमानतुल्ला खान सदन में मौजूद नहीं थे इसलिए वे निलंबन की कार्यवाही से बच गये थे और दो दिनों तक अकेले उन्होंने ही सदन की कार्यवाही में भाग लिया था।
सत्र के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी के विधायकों का निलंबन वापस ले लिया गया था लेकिन सदन में आते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने फिर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिन्हें रोकने के लिए विधानसभा अध्यक्ष बार बार अनुरोध करते रहे इस बीच विधानसभा उपाध्यक्ष इतने उत्तेजित हो गये कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिस दिन वे आसंदी पर बैठेंगे और विपक्षी विधायक इस तरह का तमाशा करेंगे तो वे उन्हें सदन से बाहर करा देंगे।
इस तल्खी के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन के दौरान विपक्ष को आड़े हाथों लिया और उनके व्यवहार की निंदा करते हुए नेता प्रतिपक्ष आतिशी की क्लास लगा डाली। किन्तु इससे आम आदमी पार्टी के विधायक कोई सबक लेंगे इसकी उम्मीद कम ही है।