Big Crime : एक बार फिर लज्जित हुए रिश्ते...अपनी ही 18 साल की बेटी से दुष्कर्म |

Big Crime : एक बार फिर लज्जित हुए रिश्ते…अपनी ही 18 साल की बेटी से दुष्कर्म

Crime: Once again the shameful relationship ... raped his own 18-year-old daughter

Crime

बलौदाबाजार/नवप्रदेश। Big Crime : सच, एक बार फिर रिश्ता तोड़ने वाली शर्मनाक घटना छत्तीसगढ़ की धरती पर हुई। एक बार फिर एक पिता ने अपनी ही बेटी को पूरे समाज के सामने शर्मसार कर दिया। रिश्ते की शर्मिंदगी बलौदाबाजार और रायपुर दोनों जगह से जुड़ी है।

पिता ने अपनी 18 साल की बेटी से दुष्कर्म (Big Crime) किया। जिसके बाद युवती ने कॉल कर पुलिस को इसकी सूचना दी। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी बेटी को अच्छी पढ़ाई का झांसा देकर रायपुर से लेकर आया था। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

रायपुर से झांसा देकर ले आया बलौदाबाजार

जानकारी के मुताबिक, पलारी के एक गांव का रहले वाला 44 साल का आरोपी मकैनिक (Big Crime) है और बलौदाबाजार बस स्टैंड के पास दुकान चलाता है। उसने ग्राम मगरचबा में किराये का मकान ले रखा है और वहां अकेला रहता है। आरोपी की बेटी रायपुर के उरकुरा में अपनी मां और 3 भाइयों के साथ रहती थी और वहीं 12वीं में पढ़ती है। आरोपी उसे पढ़ाने का झांसा देकर 28 जुलाई की रात करीब 11 बजे बलौदाजार में अपने किराए के मकान में ले आया।

…तो आरोपी ने बंद किया दरवाजा

घर पहुंचते बेटी हाथ-पैर धोने के लिए बाथरूम (Big Crime) में चली गई। उसके जाते ही आरोपी ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद युवती बाहर आई तो उससे दुष्कर्म किया। आरोपी के वहां से जाने के बाद युवती ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने दुष्कर्म की बात स्वीकार कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *