Crime Meeting : 7 घंटे की जंगी बैठक में SP बोले- 'भरोसा' ही सेतु का काम करेगा... |

Crime Meeting : 7 घंटे की जंगी बैठक में SP बोले- ‘भरोसा’ ही सेतु का काम करेगा…

Crime Meeting: In the 7-hour war meeting, the SP said - 'Trust' will work as a bridge...

Crime Meeting

पुलिस कर्मी फरियादियों से नम्रता से करेंगे बात, नहीं तो कार्रवाई

कोरिया/नवप्रदेश। Crime Meeting : कोरिया पुलिस इन दिनों सक्रियता से काम कर रही है, जिसके लिए अधिकारी अपने मातहतों के साथ लंबी बैठकें कर निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को क्राइम मीटिंग लिया, जो करीब 7 घंटे तक चली। 7 घंटे की जंगी बैठक में SP बोले- ‘भरोसा’ ही सेतु का काम करेगा। साथ ही निर्देश किया कि पुलिस कर्मी फरियादियों से नम्रता से करेंगे बात, नहीं तो होगी कार्रवाई। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानों के अपराध की समीक्षा की गई।

थाने में होने वाले प्रतिबंधात्मक (Crime Meeting) कार्यवाही, लघु अधिनियम, आबकारी एक्ट, एमबी एक्ट की बारीकी से जांच की गई एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया की थानों में लंबित शिकायत, अपराध, मर्ग का तुरंत निराकरण किए जाने पर जोर दिया। साथ ही क्षेत्र में होने वाले अवैध कारोबार, जुआ, सट्टा, शराब, कबाड़ एवं कोयला चोरी में नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए।

Crime Meeting: In the 7-hour war meeting, the SP said - 'Trust' will work as a bridge...

शिकायतकर्ताओं की करें कानूनी मदद

पुलिस अधीक्षक ने फरियादी की शिकायत (Crime Meeting) को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने एवं उन्हें कानून से संबंधित जानकारी देने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जब पुलिस उन्हें कानूनी जानकारी देगी या शिकायतकर्ताओं की मदद करेगी, तो इससे लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा। इसका फायदा ये होगा कि आसपास गलत चीजें होने पर वे आपको इंफॉम करेंगे। एसपी ने कहा गुंडा बदमाशों पर विशेष निगरानी रखे।

लंबे समय तक अपराध नहीं करने वालों की बनाए अलग सूची

लंबे समय तक अपराध (Crime Meeting) नहीं करने वालों की सूची अलग से बनाए ताकि वे भी मुख्याधारा से जुड़ सके। क्राइम मीटिंग में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) धीरेंद्र पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी, रक्षित निरीक्षक, स्टेनो, रीडर एवं शिकायत शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *