Crime in Raipur : बदमाशों के हौंसले बुलंद, राजधानी में इस तरह देते थे घटना को अंजाम, गिरफ्तार

Crime in Raipur : बदमाशों के हौंसले बुलंद, राजधानी में इस तरह देते थे घटना को अंजाम, गिरफ्तार

Crime in Raipur,

रायपुर, नवप्रदेश। राजधानी में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। रायपुर के माना इलाके में ये दोनों शातिर अक्सर लूटपाट की घटना को अंजाम  (Crime in Raipur) देते थे। 25 मार्च को इन दोनों बदमाशों ने स्कूटी सवार एक शख्स के साथ लूटपाट की

और उसके पास जितने भी पैसे थे और जो भी सामान था वो सब लूट लिया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत  (Crime in Raipur) में ले लिया।

एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि “पीड़ित सुभाष बईन ने माना थाना में 29 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि वह 11 ब्लाक माना कैम्प  (Crime in Raipur) में रहता है।

प्रार्थी 29 मार्च को अपने एक्टीवा वाहन से घर जा रहा था। लगभग रात 10 बजे डूमरतराई के पास मोटरसाइकिल में सवार दो अज्ञात आरोपी उसके सामने रुके और उसके मोबाइल से एक नंबर डायल करने को कहा।

नंबर नहीं लगने पर आरोपियों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की विरोध करने पर चाकू से प्रार्थी के पेट व जांघ में वार कर चोट पहुंचाया. साथ ही मोबाइल भी लूटकर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *