Crime Alert : एक बार फिर FB वाले प्यार में खा गए धोखा...

Crime Alert : एक बार फिर FB वाले प्यार में खा गए धोखा…

Crime Alert: Once again the people of FB got cheated in love...

Crime Alert

पुलिस ने आरोपी लियाकत खान को किया राजस्थान से गिरफ्तार

रायपुर/नवप्रदेश। Crime Alert : एक बार फिर FB वाले प्यार में पड़कर धोखा खा गए। इस मुद्दे पर शिकायत के बाद रायपुर पुलिस ने 39 वर्षीय लियाकत खान को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। उसने लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक पर दोस्त बनाए। दो-चार दिनों तक आईडी से बातचीत करते हुए विश्वास हासिल कर लेता था, फिर वाट्सअप नंबर हासिल कर सीधे फोन पर बातचीत और शुरू। फिर धीरे से प्यार-मुहब्बत से पर्सनल बातों का सिलसिला। इसके बाद शुरू हुआ अश्लील वीडियो कॉलिंग पर बातें और अंत में ब्लैकमेल कर उगाही का खेल। गुरुवार शाम को पुलिस ने आरोपी को रायपुर लेकर पहुंची है।

खूबसूरत और स्टाइलिश दिखनी वाली एक लड़की ने 24 जून को प्रार्थी युवक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिस पर लट्टू युवक ने एक्सेप्ट किया। कुछ दिनों के बाद इस आईडी से प्रार्थी की बात होने लगी। बातों-बातों में रोहिनी ने युवक का वॉट्सऐप नंबर ले लिया उसके बाद लड़के को बातों में फंसाते चली।

रिकॉर्ड की गई अश्लील क्लिप के माध्यम से वसूली

रोहिनी प्यार भरे मैसेज करने लगे, जिससे युवक को लगा सचमुच प्यार (Crime Alert) हो गया। 28 जून को अश्लील वीडियो कॉल आई। दो दिन बाद उसी वीडियो कॉल की एक क्लिप भेजकर वायरल करने की धमकी मिली। युवक ने 37 हजार रुपए रोहिनी के बताए खाते में जमा कर दिए। फिर रुपए मांगे, नहीं देने पर युवक के दोस्तों को क्लिप भेज दी गई। परेशान युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सब आईडी फर्जी

युवक से पूछताछ और फोन नंबर की जांच करने पर पता चला कि नंबर और बैंक अकाउंट राजस्थान का है। इसके अलावा जिस लड़की की आईडी से लड़के के पास फ्रैंड रिक्वेस्ट आई थी वो भी राजस्थान की थी। इसके बाद ही पुलिस टीम अलवर रवाना हुई। वहां पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। उपयोग किए जा रहे मोबाइल नंबर और बैंक खाते भी फर्जी दस्तावेजों से तैयार किए गए थे।

अब तक 50 लोगों के साथ की ठगी

आरंग थाने में एक युवक ने FIR दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस को जांच-पड़ताल (Crime Alert) में पता चल चुका था कि आरोपी राजस्थान से है, इसलिए टीम कुछ दिनों तक राजस्थान में रेकी कर लियाकत खान को पकड़ा। उसके पास से ओडिशा और असम के मोबाइल नंबर मिले हैं। बैंक खाते भी किसी और के नाम से हैं। पुलिस ने 19 हजार रुपए कैश, 2 मोबाइल, 3 सिम कार्ड और एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। बताया कि 50 से अधिक लोगों को ठग कर लाखों रुपए कमा चुका है। पुलिस अब बैंक खातों की जांच कर रुपयों के इस्तेमाल की जानकारी जुटा रही है।

इस तरह रिकॉर्ड करती है अश्लील बातें

लियाकत वीडियो कॉल करने के दौरान दो मोबाइल का इस्तेमाल करता था। एक से वीडियो कॉल (Crime Alert) करता और उसका बैक कैमरा ऑन कर एक अन्य मोबाइल पर युवती का अश्लील वीडियो दिखाता था। ये वीडियो इस तरह से शूट होता था, कि सामने वाले को लगता कि लड़की उससे ही बातें कर रही है। इस अश्लील चैट के दौरान आरोपी अन्य लोगों को आपत्तिजनक हालत में दूसरे मोबाइल से रिकॉर्ड कर लेता था। इसके बाद इसी क्लिप को भेज ब्लैकमेल करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *