CRIF Road Projects Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ को सड़क अधोसंरचना में बड़ी सौगात, 665 करोड़ की स्वीकृति

CRIF Road Projects Chhattisgarh

CRIF Road Projects Chhattisgarh

नए साल के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ को सड़क अधोसंरचना (CRIF Road Projects Chhattisgarh) के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार ने राज्य के चार प्रमुख सड़क खंडों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और उन्नयन के लिए ₹664.67 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। यह राशि केंद्रीय सड़क अधोसंरचना निधि से प्राप्त होगी, जिससे राज्य के पांच जिलों में करीब 174 किलोमीटर सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने स्वीकृति आदेश राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग को भेज दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने इस महत्वपूर्ण मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।

केंद्रीय सड़क अधोसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के मुंगेली, कांकेर, सुकमा, दंतेवाड़ा और गरियाबंद जिलों में ₹664.67 करोड़ की लागत से 173.70 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं से राज्यीय राजमार्ग और मुख्य जिला मार्ग मजबूत होंगे, जिससे आवागमन, व्यापार और क्षेत्रीय विकास को सीधा लाभ मिलेगा।

चार प्रमुख सड़क खंडों को मिली स्वीकृति

लोक निर्माण विभाग (CRIF Road Projects Chhattisgarh) द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए मंत्रालय ने मुंगेली जिले के कोटा–लोरमी–पंडरिया मार्ग के 21 किलोमीटर हिस्से में फोरलेन निर्माण और मजबूतीकरण के लिए ₹156.33 करोड़ स्वीकृत किए हैं। कांकेर जिले में कांकेर–भानुप्रतापपुर–संबलपुर मार्ग के 48.4 किलोमीटर हिस्से के लिए ₹130.63 करोड़ की मंजूरी दी गई है।

इसी तरह सुकमा से दंतेवाड़ा मार्ग के 68 किलोमीटर हिस्से के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए ₹230.85 करोड़, जबकि गरियाबंद जिले के राजिम–फिंगेश्वर–महासमुंद मार्ग के 35.5 किलोमीटर हिस्से के उन्नयन के लिए ₹146.86 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

इन सड़क परियोजनाओं के पूर्ण होने से नक्सल प्रभावित और दूरवर्ती इलाकों में कनेक्टिविटी मजबूत होगी। किसानों, विद्यार्थियों, व्यापारियों और आपातकालीन सेवाओं को बेहतर और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी। सड़क नेटवर्क सुदृढ़ होने से पर्यटन, उद्योग और स्थानीय बाजारों तक पहुंच आसान होगी।

मुख्यमंत्री बोले- कनेक्टिविटी से विकास को मिलेगी गति

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को सड़क अधोसंरचना (CRIF Road Projects Chhattisgarh) के क्षेत्र में लगातार सहयोग मिल रहा है। इन परियोजनाओं से राज्य के सर्वांगीण विकास को नई गति मिलेगी और बस्तर संभाग के दुर्गम क्षेत्रों में सड़क संपर्क और मजबूत होगा।

उन्होंने कहा कि बेहतर सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं होतीं, बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण, निवेश और रोजगार के नए अवसरों का रास्ता खोलती हैं। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने बताया कि पिछले दो वर्षों में राज्य में नई सड़कों के निर्माण और उन्नयन के लिए ₹8092 करोड़ की स्वीकृति जारी की जा चुकी है और विभाग सभी परियोजनाओं को समय-सीमा में पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

You may have missed