BIG BREAKING : भारतीय क्रिकेटर के पिता का निधन, रिक्शा चलाया, पर…

BIG BREAKING : भारतीय क्रिकेटर के पिता का निधन, रिक्शा चलाया, पर…

cricketer father death, bowler mohammad siraj father dies, navpradesh,

cricketer father death

Cricketer Father Death : अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे क्रिकेटर पुत्र

हैदराबाद/ए.। भारतीय क्रिकेटर (cricketer father death) के पिता का निधन हो गया, लेकिन वे अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे। ऑस्टे्रलिया दौरे पर गए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद घाऊस का निधन हो गया।

सिराज को इसकी खबर दे दी गई। इस वक्त वह भारतीय टीम के साथ सिडन में हैं। सिराज ने मीडिया से बातचीत में कहा-मेरे पिता मुझे हमेशा कहते थे कि देश का नाम ऊंचा करना। मैं ये काम करके रहूंगा। उन्होंने कहा कि उनके लिए ये अत्यंत दु:खद है। मैंने अपन जीवन में मुझे सबसे ज्यादा सपोर्ट करने वाले को खो दिया।

मेरे पिता का सपना मुझे देश के लिए खेलते हुए देखने का था। मैंने उसे पूर्ण कर उन्हें आनंद दिया। कोरोना वायरस के कारण लागू क्वारंटाइन नियमों के कारण मोहम्मद सिराज अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे।

रिक्शा चलाकर परिवार पाला पर सिराज को नहीं होने दी कोई कमी

मोहम्म्द सिराज का क्रिकेटर (cricketer father death) बनने का सफर बेहद संघर्ष भरा था। गरीब परिवार में उनका जन्म हुआ था। पिता रिक्शा चलाते थे। लेकिन सिराज को किसी बात की कमी नहीं होने दी। सिराज को क्रिकेट खलने के लिए सभी जरूरी चीजें वे हमेशा लाकर देते थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *