Cricket Compition : क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में किसान नेता चंदू ने की शिरकत
राजनांदगांव, नवप्रदेश। ठंड के मौसम में लगातार हो रहे क्रिकेट के आयोजनों के अंतर्गत खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के ग्राम थुहाडबरी में बजरंग क्रिकेट क्लब के द्वारा रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच लाममेटा (छुरिया) व राजनांदगांव के मध्य खेला गया, जिसमें बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए लाममेटा छुरिया की टीम ने विजय हासिल की और राजनादगांव की टीम को उप विजेता का खिताब मिला।
रात्रि कालीन क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह में खुज्जी विधानसभा के किसान नेता व् विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, वहीं विशेष अतिथि के रूप में सरपंच पुरुषोत्तम भैंसवारे, ग्राम पटेल ललित यादव, पूर्व जनपद सदस्य पीला सिंह यादव, पार्षद मनीष बांसोड़, श्री अविनाश कोमरे, ऐल्डरमेन गोलू खान, वैभव परिहार युवा कांग्रेस नेता, कांग्रेस नेता बसंत मंडावी, मुकेश सिन्हा, गौरव शर्मा सहित गांव के प्रमुख लोग उपस्थित रहे और क्रिकेट का आनंद लिया ।
मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन के दौरान चंदू साहू ने कहा कि क्रिकेट का खेल अनिश्चितताओं से भरा हुआ होता है और इसमें कब कौन सी टीम प्रतिस्पर्धी टीम पर भारी पड़ जाए कहा नहीं जा सकता। आज के इस मैच में दोनों ही टीमों ने भरपूर मेहनत की और बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन चूँकि विजेता किसी एक को ही होना है, इसलिए उपविजेता टीम को भविष्य के लिए और अच्छी तैयारी करनी चाहिए। चंदू साहू ने आगे कहा कि इस तरह के खेल के आयोजनों से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है और इम्युनिटी का विस्तार होता है। चंदू साहू ने दोनों ही टीम को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में दोनों ही टीम और बड़े प्रदर्शन में शामिल हों ऐसी वो कामना करते हैं।
चंदू साहू ने कहा कि प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार ही एक ऐसी सरकार है, जिसने खेलों को महत्व दिया और पिछले दिनों लगातार पूरे प्रदेश में तरह-तरह के पारम्परिक खेलों का भी आयोजन कर के तमाम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सामने आने का अवसर दिया गया।