BIG BREAKING : क्रिकेट टीम के कप्तान करने जा रहे दूसरी शादी, हो गई सगाई

BIG BREAKING : क्रिकेट टीम के कप्तान करने जा रहे दूसरी शादी, हो गई सगाई

cricket captain to remarry, asghar afgan to remarry, navpradesh,

cricket captain to remarry

काबूल/ए.। क्रिकेट (cricket captain to remarry) टीम के कप्तान दूसरी शादी करने जा रहे हैं। जबकि पहली पत्नी की ओर से उन्हें पांच बच्चे हैं। बात हो रही है अफगानिस्तान क्रिकेट (cricket captain to remarry) टीम के कप्तान असगर अफगान की। असगर ने दूसरी बार सगाई कर ली है। असगर का अफगानिस्तान टीम का मध्यमक्रम का जबर्दस्त बल्लेबाज माना जाता है। वे अफगानिस्तान के यशस्वी कर्णधार हैं।

असगर ने अफगानिस्तान की टीम में 2009 में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 111 एकदिवसीय सामनों में 24.54 की औसत 66. 72 की स्ट्राइक रेट से 2356 रन बनाए हैं। वहीं 69 टी-20 मैच भी खेले हैं।

असगर के दूसरी बार सगाई करने को लेकर अफगानिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार इब्राहिम ने जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि असगर ने दूसरी बार सगाई की है। पहली पत्नी से उन्हें पांच बच्चे हैं। 2015 से ही असगर अफगानिस्तान टीम के कप्तान हैं। इससे पहले अफगानिस्तान टीम की जिम्मेदारी मोहम्मद नबी के पास थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *