BIG BREAKING : श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान 14 लोगों की मौत, सभी को पुजारी ने…

cremetorium roof collapse
Crematorium roof collapse : श्मशान घाट की छत गिरने की से इसमें दबकर 14 लोगों की मौत हो गई
गाजियाबाद/ए.। Crematorium roof collapse : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में श्मशान घाट की छत गिरने की से इसमें दबकर 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छत गिरने से 40 से अधिक लोग दब गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों को रेस्क्यू कर गाजियाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 14 मौत की पुष्टि की।
मामला कुछ ऐसा है कि दयानंद कॉलोनी निवासी दयाराम की शनिवार की रात बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार में 100 से ज्यादा मोहल्लेवासी व रिश्तेदार शामिल हुए थे। अंत्येष्टि की रस्में चल ही रही थी। इसी बीच पुजारी के आह्वान पर सभी लोग श्मशान घाट (crematorium roof collapse) परिसर में बने भवन के अंदर खड़े होकर आत्म शांति पाठ कर रहे थे। इसी दौरान एक तरफ की जमीन अचानक धंस गई। परिणाम स्वरूप दीवार नीचे बैठ गई और लेंटर गिर गया।
किसी का भागने तक का नहीं मिला मौका
हादसे में किसी को भागने तक का मौका नहीं मिला। चीखपुकार के बीच कुछ लोग उसके अंदर ही मलबे में दब गए जबकि कुछ ने बमुश्किल दौड़कर अपनी जान बचाई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। भवन ज्यादा पुराना नहीं था। आशंका है कि भराव की जमीन में बने भवन की अधिक बारिश में मिट्टी बैठ गई और यह घटना घटी।
सीएम योगी ने जताया दुख, मआवजे का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत गिरने की घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मण्डलायुक्त, मेरठ एवं एडीजी, मेरठ जोन को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।