CREDA Chairman Controversy : भाजपा नेता स्वाधीन जैन का बयान - "भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ साजिश हो रही है, झूठी शिकायत बर्दाश्त नहीं"

CREDA Chairman Controversy : भाजपा नेता स्वाधीन जैन का बयान – “भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ साजिश हो रही है, झूठी शिकायत बर्दाश्त नहीं”

CREDA Chairman Controversy

CREDA Chairman Controversy

भाजपा नेता स्वाधीन जैन ने भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ शिकायत को झूठा बताया। सोलर वेलफेयर एसोसिएशन ने भी फर्जी बताया मामला, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

CREDA Chairman Controversy : प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया प्रभारी स्वाधीन जैन ने क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ हुई शिकायत को झूठा और राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह शिकायत पूरी तरह निराधार और भाजपा को बदनाम करने की कोशिश है।

भूपेंद्र सवन्नी ईमानदार हैं, कांग्रेस साजिश रच रही है” – स्वाधीन जैन

भाजपा नेता स्वाधीन जैन(CREDA Chairman Controversy) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि – “भूपेंद्र सवन्नी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं। यह शिकायत कांग्रेस की सोची-समझी चाल है।”

सोलर एसोसिएशन ने भी किया विरोध, बताया फर्जी शिकायत

छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने भी इस शिकायत को पूरी तरह फर्जी बताया है।

संस्था ने कहा कि – “राज्य में केवल एक ही रजिस्टर्ड संस्था है और हमने ऐसी कोई शिकायत नहीं की।” उन्होंने इस आशय का लिखित ज्ञापन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सौंपा, और स्पष्ट किया कि भूपेंद्र सवन्नी को बदनाम करने की कोशिशें नाकाम होंगी।

कार्रवाई की मांग, ‘साजिशकर्ता’ बेनकाब हों – भाजपा

स्वाधीन जैन ने प्रशासन(CREDA Chairman Controversy) से मांग की है कि मामले की पारदर्शी जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हो। “यह छत्तीसगढ़ के विकास में बाधा डालने की कोशिश है, जिसे भाजपा किसी भी हाल में सफल नहीं होने देगी।”

भाजपा सच के साथ है, विकास की राह से कोई नहीं हटा सकता”

स्वाधीन जैन ने अंत में कहा कि भाजपा हमेशा सत्य और पारदर्शिता के साथ खड़ी है। “हमारे नेता बेदाग हैं और जनता ही हमारा सबसे बड़ा प्रमाण है। ये साजिशें हम पर असर नहीं डाल सकतीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed