आज बेबाक : कायर आतंकवादी जवानों को लगातार निशाना बना रहे

आज बेबाक : कायर आतंकवादी जवानों को लगातार निशाना बना रहे

Cowardly terrorists are continuously targeting soldiers

terrorists are targeting soldiers

Terrorists are targeting soldiers: जम्मू कश्मीर में कायर आतंकवादी भारतीय सेना और सुरक्षाबल के जवानों को लगातार निशाना बना रहे हैं। जम्मू के डोड़ा में हुए आतंकी हमले में एक कैप्टन सहित पांच जवान शहीद हो गए। पूरे देश का खून खौल रहा है।

आखिर कब तक हम शहीदों के शव गिनते रहेंगे? मुट्ठीभर आतंकवादी (Terrorists are targeting soldiers) आखिर कब तक खून की होली खेलते रहेंगे? सीधी सी बात है कि पाकिस्तान इन आतंकवादियों के जरिए भारत के साथ अपरोक्ष युद्ध लड़ रहा है।

अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। उसके खिलाफ बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंक की जड़ पर प्रहार होना चाहिए।

You may have missed