BREAKING : आम लोगों के कोरोना वैक्सीनशन पर केंद्र का बड़ा फैसला, जानें मुफ्त मिलेगा या कितने देने…

BREAKING : आम लोगों के कोरोना वैक्सीनशन पर केंद्र का बड़ा फैसला, जानें मुफ्त मिलेगा या कितने देने…

COVID-19 Braking

COVID-19 Braking

Covid Vaccination Second Phase : केंद्र सरकार की ओर से यही स्पष्ट किया गया है…

नई दिल्ली/ए.। Covid Vaccination Second Phase : देश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हो गया है। सरकार पहले कोरोना वॉरियर्स तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगवा रही है। मार्च से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन (Covid vaccination second phase) के दूसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है।

ऐसे में लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार की ओर से इन लोगों तथा देश के अन्य नागरिकों को मुफ्त में कोरोना का टीका लग पाएगा। क्या इसके लिए कुछ शुल्क देना होगा या पूरा शुल्क ही अदा करना होगा। मौजूदा स्थिति में केंद्र सरकार की ओर से यही स्पष्ट किया गया है इन्हें मुफ्त में टीका नहीं लगाया जाएगा। हालांकि आगे क्या होगा ये भविष्य ही तय करेगा।

नीति आयोग के सदस्य ने बताया प्लान :

नीति आयोग के सदस्य तथा राष्ट्रीय कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष वी के पॉल ने समाचार एजेंसी आईएनएस से बातचीत में बताया कि 50 साल से ऊपर वाले लोगों को मुफ्त टीका लगाने के संबंध में अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। इसको लेकर राज्यों के साथ बैठक ली जाएगी, चर्चा की जाएगी। हम स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स को मुफ्त में कोरोना का टीका दे रहे हैं। 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के मुफ्त टीकाकरण और खर्च को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के बीच बैठक होगी।

फिलहाल ये है सरकार का लक्ष्य :

फिलहाल सरकार का लक्ष्य देश में 30 करोड़ नागरिकों के टीकाकरण का है। इसकेे लिए तीन समूह तैयार किए गए हैं। इनमें एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मचारी, दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं अन्य 27 करोड़ सर्वसामान्य नागरिक हैं। इनमें वरिष्ठ नागरिक तथा 50 साल से अधिक उम्र के नागरिक, जिन्हें कोरोना का ज्यादा खतरा है उनका समावेश है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *