स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने पूछा- बचती है या पूरी खत्म हो जाती है वैक्सीन , वैक्सीनेटर बोलीं- सर…

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने पूछा- बचती है या पूरी खत्म हो जाती है वैक्सीन , वैक्सीनेटर बोलीं- सर…

covid vaccinationi in raipur, health minister ts singhdev inspects vaccination centre, navpradesh,

covid vaccination in raipur, health minister singhdev inspecting centre

Covid Vaccination in Raipur : जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के टीकाकरण केंद्र पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी पहुंचे

रायपुर/नवप्रदेश। Covid Vaccination in Raipur : शनिवार को रायपुर के जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के टीकाकरण केंद्र पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी पहुंचे। उन्होंने यहां टीकाकरण (Covid Vaccination in Raipur) की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। वैक्सीन के प्रमाण से लेकर इसके डिस्पोजल की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। सिंहदेव ने इस दौरान वैक्सीनेटर लक्ष्मी साहू तथा तथा सहायक सलित रंभे से भी बातचीत की।

उन्होंने पूछा कि क्या वैक्सीन सीरींज में लेने के बाद बच जाती है या खत्म हो जाती है। इसके जवाब में वैक्सीनेटर साहू ने कहा- सर थोड़ी बच जाती है। इस पर स्वास्थ्यमंत्री सिंहदेव ने कहा-अच्छा है। डोज के मुताबिक प्रमाण देने केे लिए वैक्सीन ज्यादा ही रहे तो अच्छा। स्वास्थ्य मंत्री ने हल्के फूल्के अंदाज में उनसे यह भी पूछा कि आपको वैक्सीन कब लगेगी, मुझे कब लगेगी। इस तरह स्वास्थ्य मंत्री को अपने बीच पाकर वैक्सीनेटर तथा टीकाकरण कार्य में लगे अन्य हेल्थ वर्कर्स उत्साहित नजर आ रहे थे।

लक्षण हैं तो करवा लें जांच, एसिंप्टोमेटिक तो लगवा सकते हैं टीका

नवप्रदेश के इस सवाल के जवाब पर की क्या कोई ऐसा व्यक्ति जो एसिंप्टोमेटिक संक्रमित हैं, लेकिन उसे इसका पता नहीं है, वैक्सीन ले सकता है? डॉ सिंहदेव ने कहा कि ऐसे व्यक्ति वैक्सीन ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी में लक्षण नजर आ रहे हैं तो वे पहले कोविड टेस्ट करा ले। इसके बाद वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल अनुसार वैक्सीन लें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *