Covid Report : देश के 495 जिले कोरोना शून्य, 192 में 1% से कम, छत्तीसगढ़ की ये है स्थिति
नई दिल्ली/नवप्रदेश। Covid Report : चीन में कोरोना के कोहराम ने भारत सहित पूरी दुनिया को अलर्ट कर दिया है। हालांकि, भारत के लिए अभी स्थिति काफी नियंत्रण में है। इसकी वजह यह है कि देश के 495 जिलों में कोरोना का संक्रमण शून्य है। यहां 10 से 16 दिसंबर के बीच एक भी सैंपल कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, पांच जिलों में संक्रमण दर अधिक होने के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है।
पीएम को सौंपी रिपोर्ट में मिली जानकारी
यह जानकारी कोरोना की जिलेवार समीक्षा रिपोर्ट (Covid Report) में सामने आई है, जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय व सभी राज्य के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिवों के साथ साझा की है। रिपोर्ट के अनुसार, देश के 192 जिलों में कोरोना का संक्रमण एक फीसदी से भी कम है। कई राज्य ऐसे भी हैं जहां किसी भी जिले में बीते सप्ताह भर से कोरोना मरीज सामने नहीं आया है। हालांकि, पांच जिले मिजोरम के सेरछिप, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, अरुणाचल प्रदेश के पापम पारे, मणिपुर के इंफाल पश्चिम और मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले को रेड अलर्ट पर रखा गया है। इन पांचों जिलों में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमणदर पांच से 14.29 फीसदी तक दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एहतियात के तौर पर हम अपनी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं और राज्यों से भी ऐसा करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन जरूरी तथ्य यह है कि भारत के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। चीन, जापान या फिर किसी और देश की तुलना में हम बेहतर स्थिति में हैं और यह आगे भी जारी रहे इसके लिए जरूरी है कि लोग कोविड सतर्कता नियमों का पालन जरूर करें। उन्होंने बताया कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण अधिक है, उन्हें अलर्ट पर रखा गया है। यहां क्रिसमस और न्यू ईयर कार्यक्रम में भीड़ एकत्रित नहीं होने के लिए कहा गया है।
राज्यों की स्थिति
- उत्तर प्रदेश के दो जिलों सोनभद्र और गौतमबुद्धनगर में साप्ताहिक संक्रमण दर क्रमशः 0.76% व 0.71% है। वहीं, राजधानी लखनऊ सहित 10 जिलों में यह दर 0.50% से नीचे है। इन 12 जिलों को छोड़ बाकी जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।
- छत्तीसगढ़ के दो जिलों दंतेवाड़ा और दुर्ग में साप्ताहिक संक्रमण दर क्रमशः 1.10 व 0.30% है।
- अंडमान निकोबार, दादर नागर हवेली, दमन दीव, झारखंड, लददाख, लक्षद्वीप, नगालैंड और तेलंगाना में 10 से 16 दिसंबर के बीच एक भी सैंपल कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।
- आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 2.72%, असम के कामरूप मेट्रो में 2.36%, कर्नाटक के बंगलूरू शहर में 2.51%, केरल के पथानामथिट्टा में 2.15%, मेघालय के री भोई में 4.35%, राजस्थान के गंगानगर में 3.77%, सिक्किम के दक्षिण में 2.13%, नैनीताल में 2.97% सैंपल संक्रमित मिले हैं।
नए साल का जश्न-शिमला, नैनीताल और मनाली बरतें सतर्कता
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिलेवार समीक्षा रिपोर्ट का हवाला देते हुए राज्यों से कहा है कि आगामी क्रिसमस और नए साल के जश्न में कोविड सतर्कता नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। अगले एक सप्ताह में शिमला, मनाली, नैनीताल जैसे शहरों में पर्यटकों की भीड़ बढ़ सकती है। शिमला में इस समय कोरोना की संक्रमण दर दो से तीन फीसदी के बीच है, जबकि नैनीताल में यह चार फीसदी तक पहुंच रही है। इसी तरह गोवा के दक्षिण और उत्तरी क्षेत्र में यह दर एक से दो फीसदी के बीच है, लेकिन आशंका है कि अगले कुछ दिन में यहां संक्रमण बढ़ भी सकता है। ऐसे में सख्ती बरतना बहुत जरूरी है। साथ ही पर्यटकों को भी खुद से अपना और परिवार का बचाव करने के लिए नियमों पर पालन करना चाहिए।
गली-मोहल्लों में निगरानी बढ़ाने का आदेश
नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने राज्यों को जारी निर्देश में कहा है कि अस्पतालों में जांच और इन्फ्लूएंजा वाले इलाकों में स्वास्थ्य टीमें भेजकर एंटीजन किट के जरिये निगरानी बढ़ाई जाए। यहां के गली-मोहल्लों में जाकर स्वास्थ्य टीमें लोगों के सैंपल ले सकती हैं। इससे यह पता लगाने में आसानी भी होगी कि कहीं कोरोना का संक्रमण साइलेंट तौर पर प्रसारित तो नहीं हो रहा है।
आईसीएमआर के एक ही वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कई जगहों से पता चल रहा है कि कोरोना जांच के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं। इसलिए अस्पतालों में भी बेहद कम लोग जांच कराने पहुंच रहे हैं। ऐसे में जिला स्वास्थ्य टीमों का निगरानी बढ़ाना और भी अधिक आवश्यक हो गया है।
देश में कोरोना के 185 नए मामले
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 185 नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में 3402 मरीज उपचाराधीन हैं। देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 4,46,76,515 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है। बृहस्पतिवार को मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,681 हो गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 फीसदी है। देश में अभी तक कुल 4,41,42,432 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। इसके अलावा, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.03 खुराक (Covid Report) दी जा चुकी हैं।