Covid Protocol : सूबे में 100 फीसदी के साथ खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी |

Covid Protocol : सूबे में 100 फीसदी के साथ खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी

Covid Protocol: Schools will open with 100% in the state, order issued

Covid Protocol

रायपुर/नवप्रदेश। Covid Protocol : छत्तीसगढ़ में अब 100 फीसदी उपस्तिथि के साथ स्कूल खोले जाएंगे। इस संबंध में राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। वही स्कूल के भीतर होने वाली अन्य गतिविधियों को भी कोरोना गाइडलाइन के साथ शुरू करने के लिए भी निर्णय लिया जा सकता है।

जारी आदेश के मुताबिक अब प्रदेश के सभी स्कूलों की कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही साथ स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालने करने के निर्देश भी इस आदेश में जारी किए गए है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई कैबिनेट कि बैठक में राज्य सरकार ने प्रदेश भर के प्राइवेट ओर सरकारी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था। जिसके तहत आज स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा- गाइडलाइंस का पालन करते हुए खुलेंगे

स्कूल शिक्षा विभाग सभी को एक साथ बुलाने की तैयारी में है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया, कोरोना के केस कम है इसलिए पूरी विद्यार्थियों की उपस्थिति में स्कूल खुलेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा, कोरोना गाइडलाइन (Covid Protocol) का पालन करते हुए स्कूल खोले जाएंगे।

ज्ञात हो कि, कोरोना संकट के समय से बंद स्कूल इस साल 2 अगस्त से खोल दिए गए थे। इनमें प्राइमरी कक्षाओं के अलावा 8वीं, 10वीं और 12वीं की कक्षाएं ही संचालित हुईं। करीब एक महीने बाद स्कूल की सभी कक्षाएं विद्यार्थियों के लिए खोल दी गईं। शर्त यह थी कि स्कूल खोलने से पहले पालकों और स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों से सहमति लेनी होगी। कक्षाओं में एक दिन में कुल दर्ज संख्या के 50 प्रतिशत यानी आधे बच्चों को ही बुलाया जाता है।

कोरोना के ग्राफ के कम होते बदला निर्णय

छत्तीसगढ़ में कोरना का संक्रमण धीरे-धीरे काम हो रहा है। पॉजिटिव (Covid Protocol) केसेस में भी लगातार कमी आ रही है। कोरोना के तमाम प्रतिबंधों के हटने के साथ ही कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के स्कूल शत प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अभी भी पैरेंट्स बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *