Covid Brain Ageing : कोविड ने बढ़ाई दिमाग की उम्र…संक्रमित नहीं होने पर भी ब्रेन पर दिखा असर…हेल्दी लोगों का दिमाग भी हुआ समय से पहले बूढ़ा – स्टडी का दावा

Covid Brain Ageing : कोविड ने बढ़ाई दिमाग की उम्र…संक्रमित नहीं होने पर भी ब्रेन पर दिखा असर…हेल्दी लोगों का दिमाग भी हुआ समय से पहले बूढ़ा – स्टडी का दावा

Covid Brain Ageing

Covid Brain Ageing

Covid Brain Ageing : एक नई स्टडी में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कोविड महामारी के दौर में दिमाग की उम्र सामान्य से तेज़ी से बढ़ी है और यह असर सिर्फ संक्रमित लोगों पर नहीं बल्कि पूरी तरह स्वस्थ रहने वालों में भी देखा गया।

यह रिसर्च Nature Communications में प्रकाशित हुई है, जिसमें ब्रिटेन के UK Biobank के 15,334 लोगों के ब्रेन स्कैन का विश्लेषण किया गया। औसतन इन प्रतिभागियों की उम्र 63 साल थी।

क्यों बढ़ी दिमाग की उम्र?

शोधकर्ताओं के अनुसार, महामारी के दौरान सामाजिक दूरी, घर में कैद दिनचर्या, तनाव और जीवनशैली में आए बदलावों के चलते दिमाग ने उम्र से पहले बूढ़ा(Covid Brain Ageing) होना शुरू कर दिया।

हालांकि, यह ‘ब्रेन एजिंग’ सभी में संज्ञानात्मक गिरावट (जैसे याददाश्त या सोचने की क्षमता) से नहीं जुड़ी पाई गई। लेकिन यह संकेत जरूर मिला कि ब्रेन की संरचना में बदलाव आया है।

पुरुषों पर ज्यादा असर

अध्ययन के अनुसार, पुरुषों में ब्रेन की उम्र महिलाओं की तुलना में औसतन 2.5 महीने अधिक तेज़ी से बढ़ी। वैज्ञानिकों का मानना है कि तनाव और स्वास्थ्य(Covid Brain Ageing) से जुड़ी चुनौतियों के प्रति पुरुष अधिक संवेदनशील होते हैं।

महामारी का मस्तिष्क पर असर सिर्फ संक्रमण से नहीं

ब्रिटेन के नॉटिंघम विश्वविद्यालय के न्यूरोइमेजिंग रिसर्चर अली-रेज़ा मोहम्मदी-नेजाद के अनुसार, “ब्रेन हेल्थ सिर्फ बीमारियों से नहीं, बल्कि जीवन के व्यापक अनुभवों और परिवेश से भी प्रभावित होती है।”

उनकी टीम ने पाया कि इस अवधि में औसतन मस्तिष्क(Covid Brain Ageing) की उम्र में 5.5 महीने की बढ़ोतरी हुई यह असर विशेषकर बुजुर्गों, पुरुषों और आर्थिक रूप से वंचित तबकों में ज़्यादा देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed