सुप्रीम कोर्ट में फूटा Covid बम, 10 जज सहित कई कर्मचारी पॉजिटिव

सुप्रीम कोर्ट में फूटा Covid बम, 10 जज सहित कई कर्मचारी पॉजिटिव

Covid bomb explodes in Supreme Court, many employees including 10 judges are positive

Covid in Supreme Court

देश का पॉजिटिविटी रेट 15.13 फीसदी के पार

नई दिल्ली। Covid in Supreme Court : देश में कोरोना पीक पर दिखाई दे रहा है। जिसमे दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमण के मरीज मिल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में भी Covid बम फूटा। जिसमे अब तक 10 न्यायाधिश पॉजिटिव हुए हैं। साथ ही कोर्ट में कार्यरत तकरीबन 400 कर्मचारी भी संक्रमण से पीड़ित हैं।

कोरोना का कहर से अब कोई भी वर्ग शायद ही बचा होगा। जिसमे अब देश की सर्वोच्च अदालत के दस जज इसकी चपेट में आ गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में कुल 32 में से 10 जज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही सूत्रों ने जानकारी दी है कि कोर्ट में काम करने वाले करीब 400 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। इसके चलते बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की तीन बेंच मामलों की सुनवाई के लिए नहीं बैठेंगी।

हल्के लक्षण वालों को होम आइसोलेशन में ही रखा गया है। वहीं शेष को अस्पताल में दाखिल भी करवाकर इलाज किया जा रहा है। चीफ जस्टिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। महामारी के संक्रमण ने सुप्रीम कोर्ट के कामकाज को काफी प्रभावित किया है।

डॉ. श्यामा गुप्ता के नेतृत्व में केंद्र सरकार की एक मेडिकल टीम संक्रमित न्यायाधीशों और कर्मचारियों की आवश्यकताओं की देखभाल के लिए लगभग चौबीसों घंटे काम कर रही है। हर दिन करीब 100-200 आरटी-पीसीआर जांच कर रही है। संक्रमण दर लगातार 30% के आसपास है। सूत्रों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में लगभग 1500 कर्मचारियों में से 400 ने अब तक महामारी की तीसरी लहर में सकारात्मक परीक्षण किया है।

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत सकारात्मकता दर लगातार दो दिनों तक 5% से ऊपर रहने पर रेड अलर्ट घोषित किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के बीच सकारात्मकता दर पिछले दो दिनों से लगभग 25% बनी हुई है। यह सीजेआई रमना के लिए नई चिंता का विषय है। वे लगातार सभी न्यायाधीशों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।

वहीं देश में बुधवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 82 हजार 970 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान कोरोना के कारण 441 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कल के मुकाबले कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में 44,889 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं देश में रोजाना की संक्रमण दर 15.13 फीसदी हो गई है। भारत में इस समय एक्टिव केस 18,31,000 हैं। ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 8961 हो गए हैं। यह कल के मुकाबले 0.79 फीसदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *