Covid-19 : दम तोड़ती दूसरी लहर...अब और अधिक सावधानी की जरूरत..

Covid-19 : दम तोड़ती दूसरी लहर…अब और अधिक सावधानी की जरूरत..

Raipur became a corona hot spot, today the positivity rate in the state is 6.32 percent

corona hot spot

रायपुर/नवप्रदेश। Covid-19 : राज्य के लिए राहत भरी खबर है कि कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह खत्म हो गई है। हालांकि, रविवार को राज्य में कोरोना के 19 नए मरीज बढ़े हैं, जिसमें रायपुर का एक मामला शामिल है। बावजूद, बीते 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। बीते दो हफ्ते से प्रदेश के 28 जिलों में लगातार नए मामलों में कमी हुई है। यही नहीं, कोरोना डेथ और सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब पूरी तरह नियंत्रण में दिख रही है।

राज्य में पहली लहर खत्म होने के बाद दूसरी लहर ने लोगों पर कहर बरपा रखा है। हर दिन कई लोग मर रहे थे। अस्पताल का एक भी बेड खाली नहीं था, हालात ऐसे थे कि मरीजों को भी कुर्सी पर बैठकर ऑक्सीजन दी जा रही थी। राज्य के लोगों ने भी यह स्थिति देखी है और अब धीरे-धीरे मरीजों की संख्या कम होती दिख रही है, जो सुकून देने वाली खबर है। दो हफ्ते में नए मरीजों की संख्या भी 50 के नीचे आ गई है। प्रदेश में बीते दो दिन में कोरोना के नए मरीजों की संख्या का सर्वाधिक न्यूनतम स्तर रहा है।

नहीं मिला कोई नया वैरिएंट

प्रदेश में कोविड 19 (Covid-19) के नए वैरिएंट की जांच भी तेजी से हो रही है। अब तक भेजे गए 3 हजार से अधिक सैंपलों में से 54 फीसदी की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। राहत की बात ये भी है कि प्रदेश में इस जांच में कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है। हालांकि वायरस में नया म्यूटेशन जरूर मिला है। जिसको आईसीएमआर की एडवांस लैब की ओर से नंबर दिए गए हैं।

ज्यादा सावधानी जरूरी : डॉ. सुभाष मिश्रा

स्वास्थ्य विभाग के महामारी नियंत्रण निदेशक डॉ. सुभाष मिश्रा के मुताबिक, अब राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। जानकारों के मुताबिक यह लहर सितंबर-अक्टूबर में आने की आशंका है। पिछले दो सप्ताह में नए मरीज नहीं मिलने से माना जा रहा है कि राज्य में दूसरी लहर खत्म हो गई है। इससे अब लोगों को और सावधान रहने की जरूरत है। उन्हें अपने परिवार के सदस्यों सहित अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना होगा। बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें। बच्चों को बाहर या भीड़ में बिल्कुल भी न जाने दें।

महासमुंद जिले में भी नहीं मिले कोरोना पॉजि़टिव

महासमुंद जिले में कोरोना (Covid-19) की दूसरी लहर पूरी तरह से दम तोड़ती नजर आ रही है। माह मई के दूसरे पखवाड़े से कोरोना संक्रमण में गिरावट देखी गई। जिले में रविवार को भी 616 लोगों की रेंडमली कोरोना जांच की गई। एक भी कोरोना पॉजिटिव नही मिला। बीते एक सप्ताह में 6797 लोगों की कोविड के तीनों श्रेणियों आरटीपीसीआर, टू नाट और एंटीजन से कोविड टेस्टिंग की गयी। जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट शून्य आयी यानि एक भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नही आयी। वही 20 अगस्त से 22 अगस्त तीन दिनों की बात करें इस दौरान भी 2307 लोगों की जांच की गयी 22 अगस्त को सिर्फ 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। यानि 10 दिनों में 9104 लोगों की जांच हुई, जिसमें सिर्फ 2 लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

प्रशासन की बेहतर रणनीति

कोविड 19 (Covid-19) की दूसरी लहर पूरी तरह खत्म होती दिख रही है। यह सब जिला प्रशासन की बेहतर रणनीति, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, मितानिनों की कड़ी मेहनत, जनप्रतिनिधियों, पंच, सरपंच और जनता के बेहतर समन्वय से संभव हो पाया है। इसके अलावा टीकाकरण भी एक बड़ा कारण है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *