ठगों की हिम्मत : फर्जी साइन कर लगाया चेक, सिग्नेचर ने खोली पोल...? |

ठगों की हिम्मत : फर्जी साइन कर लगाया चेक, सिग्नेचर ने खोली पोल…?

Congress MLA

Congress MLA

Congress MLA : ठगों के निशाने पर कांग्रेस MLA और संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह

बिलासपुर/नवप्रदेश। Congress MLA : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ठगों के निशाने में आ गई है। शातिर ठगों ने उनके हस्ताक्षर वाले एक चेक से तकरीबन साढ़े चार लाख रुपए उनके खाते से निकालने की कोशिश की। हालांकि बैंक की सावधानी से ये रकम ठगों के खातें तक नहीं पहुंच पाई है। इधर इस मामलें की जानकारी मिलने के बाद संसदीय सचिव ने अपराध दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह के नाम का एक चेक जिस पर फर्जी साइन था, पुणे स्थित एक बैंक से क्लीयरैंस के लिए बिलासपुर की ब्रांच में पहुंचा। इस चेक में साढ़े चार लाख रुपए पुणे की एक महिला रेहाना बेगम के नाम जारी हुआ था। जो विड्राल प्रोसेस के लिए छत्तीसगढ़ के उस ब्रांच में पहुंचा जहां संसदीय सचिव का खाता है।

बैंक अफसरों एक मुताबिक 25 अक्टूबर को उनके नाम का चेक बैंक में क्लीयरैंस के लिए आया। इसमें बैंक मैनेजर ने जब सिग्नेचर मैच किया तो चेक का सिग्नेचर उनके खाते के सिग्नेचर से कुछ अलग था। जिसके बाद इसकी सुचना बैंक मैनेजर ने विधायक को दी तब जा कर इस मामलें का खुलासा हुआ।

विधायक ने अपने द्वारा इस तरह के किसी भी नाम की महिला को चेक देने की बात को खारिज कर इसकी जांच के लिए पुलिस में अपराध दजऱ् कराई है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के पुणे से रेहाना बेगम पति अलमत फकीर नाम की महिला के नाम से चेक जारी हुआ है और 4 लाख 51 हजार रुपए क्लीयरैंस का है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *