वैश्विक स्तर पर बढऩे लगी खादी से बने कपड़ों की मांग : नीति आयोग

वैश्विक स्तर पर बढऩे लगी खादी से बने कपड़ों की मांग : नीति आयोग

Country Khadi Products Global demand NITI Aayog Khadi Industries

Niti aayog

नई दिल्ली/नवप्रदेश। देश (Country) में खादी उत्पादों (Khadi Products) की वैश्विक मांग (Global demand) को पूरा करने के लिए नीति आयोग (NITI Aayog)ने देश के विभिन्न हिस्सों में खादी उद्योग (Khadi Industries) को और बढ़ाने की जरूरत बताया। नीति आयोग की सदस्य पारूल कुमार ने कहा कि खादी की मांग वैश्विक स्तर पर दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है इसको पूरा करने के लिए देश को सक्षम बनाना होगा।

भारतीय युवाओं में खादी (Khadi Products) के फायदों के बारे में जागरुकता पैदा करने की जरुरत है।अर्थव्यवस्था में ग्रामीण उद्योगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए खादी को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खादी एक कपड़े से अधिक है। यह भारत की सांस्कृतिक प्रतीक है और ग्रामीण स्तर पर यह रोजगार का साधन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *