Corona positive patient : कोरोना के वेंटिलेटर मरीजों के उपर गहराया नया संकट.. |

Corona positive patient : कोरोना के वेंटिलेटर मरीजों के उपर गहराया नया संकट..

country, Corona infection, continuously Mounting, 90 thousand per day,Corona positive patients,Oxygen cylinder,

corona virus

-महाराष्ट्र ने रोकी मध्यप्रदेश की ऑक्सीजन…

नई दिल्ली। देश (country) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) लगातार बढ़ते (continuously Mounting) ही जा रहा है। वहीं प्रतिदिन 90 हजार (90 thousand per day) से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरिजों (Corona positive patients) को मिलने से कई राज्यों में ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। इसी को लेकर आज केन्द्र सरकार को आदेश जारी करना पड़ा।

गौरतलब है कि ऑक्सीजन सिलेंडर महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश के लिए सप्लाई हो रहे थे उन पर रोक दी गई। जिसके बाद केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को लिखित में आवेदन दिया है कि कोई भी राज्य मेडिकल ऑक्सीजन के मूवमेंट पर प्रतिबंध ना लगाए।

कोरोना वारयस के गंभीर मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें ऑक्सीजन दी जाती है। इस महामारी के समय में कोई भी राज्य अपने यहां से निर्यात होने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर पर रोक न लगाए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को ऑक्सीजन आपूर्ति को बंद ना करने के निर्देश दिए कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराना राज्यों की जिम्मेदारी है। मध्यम और गंभीर रोगियों के इलाज के लिए पर्याप्त और निर्बाध मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति आवश्यक है।

आने वाले दिनों में कोविड-19 के मामले बढऩे की विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने अस्पतालों को 80 प्रतिशत और उद्योगों को 20 प्रतिशत ऑक्सीजन सिलेंडर देने का फैसला किया है।

महाराष्ट्र की ओर से ऑक्सीजन की सप्लाई रोके जाने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और उनसे ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित किए जाने का अनुरोध किया।

https://www.youtube.com/watch?v=2WiNUHMOKUs
NAVPRADESH TV

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *