नालियों में गोबर बहाया तो डेयरी संचालकों से निगम वसूलेगा जुर्माना
दुर्ग । नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश पर अभियान शुरू किया जाएगा। संचालित डेयरी व पशुपालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डेयरी व्यवसाय संचालित ओर पशुपालन के संबंध में व्यापक रूप से चर्चा की गई। बैठक में भवन अधिकारी गिरीश दीवान, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, बाजार अधिकारी थानसिंह यादव, सहा. राजस्व निरीक्षक शशिकांत यादव मौजूद रहें। डेयरी संचालकों पर नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
निगम ने बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश जारी किए एवं कहा कि नालियों में गोबर बहाया तो डेयरी संचालकों से जुर्माना वसूला जाएगा। बैठक में अधिकारियों ने निर्देश देते हुए कहा कि पशुपालन पालको एवं डेयरी संचालकों को आवश्यक सुझाव दिया गया। जिसके अंतर्गत पशुओं को खुले में छोड़ने से होने वाली गंम्भीर दुर्घटना के सबन्ध एवं अन्य बातों को ध्यान में रखने की हिदायत दी गई।
पशुपालक पशुओं को खुले में न छोड़े, खुले में छोड़ने से दुर्घटना में पशु व वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।इसके कारण सड़क, बाजार व सार्वजनिक स्थलों में आवागमन बाधित भी होता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए चरवाहा आदि की व्यवस्था रखें। खुले में रहने से सड़कों में गोबर से गंदगी आदि फैलती है। इसके लिए गोबर उठाने की व्यवस्था भी करें।साथ कहा गया कि पशुओं के गले मे रेडियम पट्टी लगवाए।
पट्टी में पशु मालिक का मोबइल नंबर लिखे।जिससे पता चल सकेगा की पशु का मालिक कौन है। पशुओं का बीमा व टेगिंग जरूर करवाये,खुले में पाये जाने व उक्त बातों एवं सुझावों को अमल नहीं करने पर कार्रवाही कर जुर्माना और कानूनी कार्रवाही की जाएगी।बैठक में पशु क्रूरता नियम की जानकारी भी दी गई।